मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय सचिव और पूर्व मंत्री राजकुमार यादव ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा के राम मंदिर मुद्दे और धर्म आधारित चुनाव प्रचार को जनता ने सिरे से खारिज किया है। ये सच्चाई और बुराई के बीच चुनाव था। दस साल में तानाशाही की गई है। इसी से नाराज जनता ने तानाशाह को अल्पमत में लाकर खड़ा कर दिया है। यूपी की जनता ने इन लोगों के खिलाफ बड़ा जनादेश दिया है। मंदिर मुद्दा पूरी तरह से नाकाम हुआ है, चुनाव परिणाम इसक प्रत्यक्ष प्रमाण हैं कि अयोध्या की सीट भी भाजपा हारी है। कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर पराजित हुए हैं। मुजफ्फरनगर सीट पर अहंकार को पराजय मिली है। सपा के राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में यूपी में ये बड़ी जीत मिली है। हम उनके आभारी हैं कि उन्होंने इस चुनाव में हमें हरेन्द्र मलिक जैसा मजबूत जनाधार वाला प्रत्याशी देने का काम किया है।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना