खतौली। योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर विश्व हिंदू महासंघ भारत के कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर दिनेश चंद्रा के प्रतिष्ठान पर केक काटा। उन्होंने जल्द ही योगी आदित्यनाथ से मिलने जाने की बात कही। विश्व हिंदू महासभा भारत के चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्रा के प्रतिष्ठान बसंती नर्सिंग होम पर सुबे के मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर बैठक कर के काटा। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मतगणना के बाद आने वाले परिणामों पर भी मंथन किया। डॉ दिनेश चंद्र ने बताया कि जल्दी एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेगा। इस अवसर पर राजीव धीमान राष्ट्रीय सचिव, प्रमोद त्यागी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉ अंकुर शर्मा, रजनीश,गौरव, बबलू, बब्बू,नवीन त्यागी, लखन सिंह आदि उपस्थित रहें
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना