खतौली। बुढ़ाना रोड स्थित शिशु शिक्षा निकेतन की नई शाखा श्याम प्ले होम में मदर्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की माताओ को आमंत्रित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बी के. पद्मा तथा योग आचार्या अंजू विश्वकर्मा उपस्थित रहीं। के एस सिंघल ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा मातृशक्ति का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि माता ही संतान की प्रथम शिक्षक, मित्र तथा सतगुरु है। शिवाजी की छवियों को प्रेरित किया गया। नन्हे बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड बनाए तथा कविता सुनाई। माताओं के लिए विभिन्न आकृतियों का आयोजन किया गया। जिसमें अनुषा, फरहीन, सहजरीन, सपना, गुलफशा, शिबा, यासमीन, रूबी आदि माताओं को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में अलका, साक्षी, मोनिका, तबस्सुम आदि अध्यापकों का सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में चिराग सिंघल और सोनिया सिंघल ने सभी आगंतुकों को मातृशक्ति के हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अग्रणी सिंगल और साक्षी सैनी ने किया।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना