मुजफ्फरनगर। जिले में दो लड़कियों का बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर लड़कियों को बरामद करने की मांग पुलिस से की है, वहीं लाइनमैन को मारपीट कर घायल कर दिया गया। थाना भोपा क्षेत्र के गांव गडवाडा निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 04 अपै्रल को वो अपनी पत्नी के साथ बाहर गया हुआ था। इसी बीच उसकी नाबालिग लड़की घर पर ही थी, सुबह के समय अंकित पुत्र रिषीपाल अपने साथी सोनू पुत्र रविन्द्र के साथ उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर ले गया। गांव के एक ग्रामीण ने उनको देखा तो फोन पर लड़की के पिता को सूचना दी। लड़की को तलाश करने पर पता नहीं चला तो मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं खतौली थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा निवासी एक व्यक्ति ने थाने में सूचना देते हुए पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री के 01 अपै्रल को गायब होने पर थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शुक्रवार को जानकारी मिली कि गांव का ही धीरज पुत्र देवेन्द्र अपने दोस्त अजय उर्फ मोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव मुबारिकपुर मवाना उनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गये हैं। पुलिस ने अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव खुब्बापुर निवासी नीटू पाल पुत्र श्रीपाल ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वो पुरा बिजलीघर पर संविदा लाइनमैन के रूप में कार्यरत है। वो विगत दिवस जब बिजली की लाइन को ठीक करने के लिए जा रहा था तो रास्ते ें अरविंद इंटर काॅलेज पुरा के पास उसको दो बाइकों पर पांच युवकों ने रोक लिया। इनमें से कई ने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे। बाइक सवारों ने आते ही लाइन मैन नीटू पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और मारपीट कर फरार हो गये। नीटू ने पुलिस को बताया कि इनमें से दो हमलावरों की पहचान विशाल पुत्र बबलू और प्रशांत पुत्र ओमपाल के रूप में उसने की है। पुलिस ने दोनों को नामजद करते हुए अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना