खतौली। अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपए, गाड़ी न देने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को जहरीला पदार्थ खिला दिया। विवाहिता की मां ने पति, ससुर, देवर, सास के खिलाफ दहेज उत्पादन का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। बागपत के चंदीनगर पंछी निवासी नसरीन पत्नी मेहराजुद्दीन ने थाने मे दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री मनाज का निकाह खतौली थाना क्षेत्र के गांव भूड में साकिब के साथ किया था। उन्होंने अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज दिया था, लेकिन लड़के वाले दिए गए दहेज से खुश नहीं थे। वह अतिरिक्त दहेज में दो लाख तथा गाड़ी की मांग कर रहे थे, मांग पूरी न होने पर मारपीट कर रहे थे। आरोप है कि 3 मई को दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के पति साकिब,ससुर जुल्फिकार, देवर व सास रशीदा ने मारपीट करते हुए जहरीला पदार्थ खिला दिया। जिस कारण विवाहिता का उपचार चल रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना