मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव के लिए कुकड़ा मंडी में चल रही मतगणना के दौरान मुजफ्फरनगर संसदीय सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने पोस्टल बैलेट की मतगणना के दौरान व्यवस्था को लेकर कहीं सवाल उठाएं। उन्होंने डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगाली से शिकायत करते हुए कहा कि पोस्ट वालिद की मतगणना के दौरान एक प्रत्याशी में गणना टेबल पर पहुंचकर कर्मचारियों को धमकाने का काम किया है उनका कहना है कि यदि किसी को शिकायत है तो वह अधिकारियों से अपनी बात रखें जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी जाए
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना