मुज़फ्फरनगर। राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रावास के द्वितीय तल पर बिजली विभाग का दफ्तर संचालित है जिसमे आज दोपहर लगभग 2 बजे दफ्तर के कमरे में लगे एसी में अचानक आग लग गयी अचानक आग लगने से अफरा तफरी फैल गयी आग ने एक दम से ही विकराल रूप धारण कर लिया प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयत्न करते हुए दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। आज रविवार होने के कारण बड़ा हादसा होने से भी टल गया चुकी आज बिजली विभाग की छुट्टी थी लेकिन छुट्टी के बावजूद कमरे का ऐसी ऑन था और कमरा खुला था ये प्रश्न है ? विधुत विभाग से निचले तल में एनसीसी का दफ्तर है और उससे ऊपर राजकीय इंटर कॉलेज का स्टाफ रहता है बिजली दफ्तर में फ़ाइल व कागज भी बड़ी तादाद में रखे हुए है । आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा नुकसान होने से टल गया। लेकिन रविवार में भी दफ्तर का खुला होना और ऐसी खुला रहना यह वास्तव में बड़ा प्रश्न है। रविवार के दिन की जगह कोई और वर्किंग डे होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना