शुक्र तीर्थ नगरी में गंगा घाट पर एसडीएम जानसठ जयेंद्र सिंह,तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता,नायब तहसीलदार,आंदोलन जन कल्याण के संयोजक एवं ईंट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार,जाट महासभा के जिला अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह,विनोद शर्मा और जानसठ तहसील के प्रमुख भट्टा स्वामियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। रविवार को शुकतीर्थ पहुंचे प्रमोद कुमार ने जिला और तहसील प्रशासन की गंगा स्वच्छता को लेकर प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आज इस अभियान में शामिल होकर उन्हें बहुत खुशी हुई और वह कामना करते हैं कि लोग समाज कल्याण एवं स्वच्छता जैसे कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए आगे आए। इसके बाद शुकतीर्थ में गंगा तट स्थित कारगिल शहीद स्मारक पर प्रमोद कुमार ने साथियों के साथ मातृभूमि की रक्षा को कारगिल युद्ध में बलिदान हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर एक बार फिर हमारी पराक्रमी सेना ने तकनीकी वारफेयर में हिंदुस्तान का डंका पुरी दुनिया में बजवा दिया है। शुकदेव आश्रम पहुंचकर वट वृक्ष की परिक्रमा कर शुकदेव मंदिर में पूजा अर्चना की और ओमानंद महाराज जी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने शिक्षा ऋषि वीतराग स्वामी कल्याणदेव के साथ चंद्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह आदि क्रांतिकारियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी,कृष्णकांत शर्मा,सुखेंद्र तोमर,अशोक कुमार,बिट्टू,दिनेश कुमार, मिंटू,रविंदर धामा,जयदेव प्रमुख, कमल प्रकाश आदि मौजूद रहे।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना