मेरठ -पीवीवीएनएल की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने भ्रष्टाचार के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने ऊर्जा भवन में तैनात अधीक्षण अभियंता सिविल मुनेंद्र कुमार को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित कर दिया है। अधीक्षण अभियंता पर गाजियाबाद के एक ठेकेदार से भुगतान के नाम पर कमीशन मांगने और निविदा में गड़बड़ी का आरोप था। मुनेंद्र कुमार के पास बिजली वितरण मंडल गाजियाबाद का चार्ज था। ऊर्जा भवन में उनके पास चीफ सिविल का भी कार्यभार था। गाजियाबाद निवासी ठेकेदार सूर्य प्रताप सिंह ने प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल ईशा दुहन को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि अधीक्षण अभियंता मुनेंद्र कुमार ने उनसे गाजियाबाद में एक निर्माण कार्य का भुगतान कराने में कमीशन मांगी थी। कमीशन न देने पर उनके ऊपर दबाव बनाया जा रहा था। इस संबंध में शिकायतकर्ता ने एक ऑडियो क्लिप भी शिकायत पत्र के साथ एमडी को सौंपी। एमडी की ओर से इस मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच समिति बनाई गई। जांच में रुपये के लेनदेन की बात और निविदा में गड़बड़ी की शिकायत सही पाई गई। इसके बाद प्रबंध निदेशक की ओर से मुनेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रबंध निदेशक ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति से कार्य किया जाएगा। ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी। उनके निलंबन के बाद चीफ सिविल का चार्ज चीफ टेक्निकल आनंद प्रकाश को दिया गया है। अधीक्षण अभियंता गाजियाबाद का चार्ज मेरठ के अधीक्षण अभियंता को दिया गया है।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना