मैनपुरी- मैनपुरी में बिना मान्यता के चल रहे 62 स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। बीएसए ने सख्त रुख अपनाते हुए इन स्कूलों को तीन दिन में बंद करने के निर्देश दिए हैं। मैनपुरी में बेसिक शिक्षा विभाग ने बृहस्पतिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना मान्यता चल रहे 62 विद्यालयों को तीन दिन के भीतर संचालन बंद करने का आदेश दिया है। सूची जारी करते हुए सभी विद्यालयों को नोटिस जारी किया गया है। आदेश का पालन न करने पर एक लाख रुपये तक के जुर्माने और प्रतिदिन 10 हजार रुपये जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता ने बताया कि निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के लागू होने के बाद बिना मान्यता के कोई भी स्कूल स्थापित या संचालित नहीं किया जा सकता। विभाग की ओर से विद्यालयों के दस्तावेज खंगलवाए गए। मौके अधीनस्थों को भेजकर सर्वे कराया गया। इसमें 62 विद्यालय चिन्हित किए गए हैं। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को उनके विकास खंडों में संचालित अमान्य विद्यालयों की सूची भेजी दी गई है। सूची में 62 ऐसे विद्यालय हैं, जो बिना मान्यता के या मान्यता से अधिक कक्षाओं का संचालन कर रहे थे।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना