कानपुर- कानपुर में सचेंडी क्षेत्र में शुक्रवार शाम भरे बाजार में चाची को पीटने के बाद भतीजे ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। घटना के बाद चाची ने भी शनिवार तड़के फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध थे। ग्रामीणों ने दोनों को करीब एक वर्ष पहले आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था, जिसके बाद उनके बीच बातचीत बंद चल रही थी। सचेंडी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक अपनी पत्नी (32) व पांच बेटों के साथ रहता है। पड़ोस में ही बड़े भाई का परिवार भी रहता है। युवक ने बताया कि शुक्रवार शाम वह मजदूरी करने शहर गया था। शाम को उसकी पत्नी बच्चों के कपड़े खरीदने सचेंडी बाजार गई थी। इस दौरान बाजार पहुंचे भतीजे (35) ने भरे बाजार उसकी पत्नी की पिटाई कर दी और जहरीला पदार्थ खाकर खेतों की ओर चला गया। शाम को मजदूरी कर घर लौटे तो पत्नी ने घटना बताई। इसके बाद उसने भतीजे की तलाश शुरू की। खेतों में उसका शव पड़ा मिला। इसके बाद शनिवार तड़के महिला ने भी दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बताया कि चाची व भतीजे के बीच प्रेम संबंध थे। सचेंडी थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना