मुजफ्फरनगर। कूडा लेकर जा रहे नगर पालिक के ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को परीक्षण के लिये भिजवाया। पुलिस मामेल की छानबीन में जुटी है। जानकारी के अनुसार बारिश के बाद नगर पालिका का ट्रक कूडा लेकर जा रहा था। इसी दौरान कूडा लेकर जा रहे ट्रक ने चरथावल के मौहल्ला चैहट्टा निवासी नसीम को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को राहगीरों ने तत्काल उठाकर एक दुकान में लिटाया, लेकिन कुछ देर बाद ही घायल नसीम ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर परीक्षण के लिये भिजवाया। पुलिस मामले की छानबीन मंे जुटी है। बताया जा रहा है कि नगर पालिका ने एक प्राइवेट कम्पनी को ट्रक ठेके पर दिया हुआ है। पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना