मुजफ्फरनगर। शहर के बीच ही भीषण गर्मी के कारण शनिवार को हादसा होने से बच गया। शहर में रुड़की रोड पर चलती एक कार अचानक ही आग का गोला बन गई। कुछ ही पलों में आग की लपटों ने कार को पूरी तरह से घेर लिया। कार सवारों ने आग लगते ही कार से कूदकर अपनी जान बचाई। बाद में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग के कारण पूरी तरह से कार जलकर नष्ट हो गई थी। शनिवार को दोपहर एक आई 20 कार शहर से रुड़की रोड पर जा रहा थी। दीपक पैलेस के पास पहुंचने पर अचानक ही कार में आग लग गई। आग की लपटों ने चंद पलों में ही कार को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। कार में सवार लोगों ने आग लगने के बाद तेजी से कूदकर अपनी जान बचाई। बीच सड़क पर ही कार धू धूकर जलती रही। इस दौरान यातायात भी रूक गया था। बीच सड़क पर जलती कार का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई थी। दमकलकर्मियों ने कार को सड़क के बीच से हटाकर किनारे किया और तब कहीं जाकर यातायात सुचारू हो पाया।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना