बाराबंकी। बदमाशों ने फार्म हाउस में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। दंपती और नौकर को बंधक बनाकर पीटा। असलहा दिखाकर लाखों के जेवरात और नकदी लूटकर मालिक की ही कार से फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। यूपी के बाराबंकी में बुधवार रात बदमाशों ने एक फार्म हाउस में धावा बोला। मालिक, उनकी पत्नी और नौकर को बंधक बनाकर पीटा। असलहा दिखाकर दंपती को धमकाया। इसके बाद तीन लाख रुपये नकद, जेवर और अन्य कीमती सामान लूटकर दंपती की ही कार से फरार हो गए। बदमाश अपने साथ सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए। घटना रामनगर थाना क्षेत्र के जुरौंडा गांव की है। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी ली। पुलिस ने डाग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ निरीक्षण करके साक्ष्य जुटाए। वारदात में किसी जानकार व्यकित के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। हमले में फार्म हाउस के मालिक बाबूलाल (50) जो मूल रूप से बस्ती के रहने वाले हैं और बिहार निवासी नौकर अजय ;45द्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए केजीएमयू लखनउ के लिए रेफर कर दिया गया।घटना के दौरान फार्म हाउस मालिक की पत्नी खुशी (35) ने आरोप लगाया कि बदमाशों ने लूटपाट के दौरान उनके साथ छेड़छाड़ भी करने की कोशिश की। बदमाशों से बचने के लिए उन्होंने किसी तरह खुद को एक कमरे में बंदकर अपनी इज्जत और जान बचाई। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना