प्रयागराज के मुंडेरा मंडी में मेजा विधानसभा क्षेत्र के कमरे में चुनावी प्रपत्रों के साथ एक कुत्ते के बंद होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अमर उजाला में छपी खबर को पोस्ट करते हुए लिखा कि हाई सिक्योरिटी का ये हाल है, बाकी का क्या कहना? ध्यान से दिखवा लें कहीं किसी बदनीयत से कोई आदमी तो अंदर नहीं है। उनकी यह पोस्ट सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बनी है। सपा मुखिया की पोस्ट के बाद तमाम सपा नेता कलक्ट्रेट पहुंच गए। इस दौरान वहां मुख्य राजस्व अधिकारी से मिलकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को इन्वर्टर से जोड़ने की मांग की। सपा नेताओं ने कहा कि गर्मी के मौसम में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से सीसीटीवी कैमरे भी बंद हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि इनको इन्वर्टर से जोड़ा जाए, ताकि लाइट जाती है तब भी ये बंद न हों। वहां जनरेटर की व्यवस्था हो। कहा गया कि रविवार को भी विद्युत आपूर्ति कुछ देर के लिए ठप हुई थी। सपाइयों ने कहा कि जिस स्थान पर ईवीएम रखी हैं, वहां रोशनी के पर्याप्त इंतजाम हो।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना