Home » ख़ास खबरें » संत रविदास ने समाज को दी नई दिशाः योगी

संत रविदास ने समाज को दी नई दिशाः योगी

मुजफ्फरनगर। शुकतीर्थ में सतगुरु स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास महाराज के 65वे महापरिनिर्वाण दिवस पर सतगुरू समनदास आश्रम में आयोजित संत समागम एवं सत्संग कार्यक्रम में उपस्थित हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सतगुरु रविदास ने सामाजिक आडंबर,कृकुरीतियों के प्रति लोगों को जागृत किया और आध्यात्मिक चेतना का जागरण किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके विचारों और आदर्शों को अपनाकर ही समाज कल्याण के लिए काम किया है। पूर्व की सरकारों ने महापुरुषों और संतों का अनादर किया, उनके आदर्श को मिटाने का काम किया। डॉ. अम्बेडकर को भी सम्मान भाजपा सरकार आने के बाद मिला है, पूर्व सरकारों ने उनके योगदान और बलिदान को नकारने का काम किया।

सतगुरू समनदास आश्रम पहुंचने पर सतगुरू गद्दी महंत गोवर्धन दास ने पटका पहनाकर सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। मंत्री कपिल देव और मंत्री अनिल कुमार ने भगवान बु( की प्रतिमा देकर अभिनंदन किया। यहां आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत समागम में आये सभी श्र(ालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि मध्य काल में जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था, तब संत रविदास के रूप में एक प्रकाश पुंज का उदय हुआ। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों पर वार किया और समाज को नई चेतना देने का काम किया।


सतगुरू संत रविदास के विचार मानव जीवन के लिए पवित्रता और प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा था कि मन चंगा तो कठौती में गंगा, यह मूल मंत्र मानव जीवन में पवित्रता, निर्मलता का प्रतीक है और प्रेरणा स्रोत है। संत रविदास के गुरु रामानंद ने भी कहा था कि जाति न पूछे कोई हरि को बजे सो हरि का होई। संत रविदास ने जो कहा था कि बिना भेदभाव सभी को अन्न मिले, सुख मिले इसी विचार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रहे हैं और कोरोना काल के बाद 21 करोड लोगों को अन्न दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके विचारों को अपनाकर हर वर्ग के लिए काम किया है।

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को सम्मान नहीं दिया

उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व सरकारों ने बाबा साहब अंबेडकर के देश के प्रति किये गये योगदान की अनदेखी की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी से अब तक की जितनी भी सरकारें हुई उन्होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को सम्मान नहीं दिया, जबकि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पंच तीर्थ का निर्माण कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन के जिस छात्रावास में बाबा साहब ने पढ़ाई की थी, उसे भी खरीद कर उनकी स्मृति संजोने का काम किया है। कानून व्यवस्था पर बोले कि अब कांधला और कैराना जैसी घटनाएं नहीं हो सकतीं। अब कोई पलायन नहीं हो रहा है। सरकार ने समाज को सुरक्षा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि यह सब जनता के स्नेह से मिली आत्म शक्ति का प्रमाण है। अच्छी सरकार में सब अच्छा ही होता है।

संत समागम के बाद भक्तों के लिए यहां पर भण्डारा किया गया। इसमें भारी जनसमूह उमड़ा नजर आया। यहां मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मंत्री अनिल कुमार, जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर, जिलाध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी, जिलाध्यक्ष रालोद संदीप मलिक, एलएलसी वन्दना वर्मा, विधायक मिथलेश पाल, रालोद विधानमंडल दल के नेता विधायक राजपाल बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, पूर्व सांसद डॉ. संजीव बालियान, अनुराधा चौधरी, पूर्व विधायक विक्रम सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, सहकारी बैंक सभापति ठा. रामनाथ सिंह, शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद सहित अन्य साधु-संत मौजूद रहे।

ज्ञान भिक्षुक दास की मूर्ति लगेगी, संत समनदास के नाम पर बनेगा घाट

मुजफ्फरनगर। शुकतीर्थ में आये सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार इस पौराणिक तीर्थ के महत्व को सभी के सामने रखा। उन्होंने भागवत भूमि का खूब गुणगान करते हुए कहा कि देश दुनिया में ऐसा कोई स्थान नहीं, जहां लोग अपने इतिहास की इतनी प्राचीनता को महसूस कर सकें, क्योंकि शुकतीर्थ का इतिहास 5000 वर्ष पुराना है। जनसभा में मंच से ही सीएम योगी ने शुकतीर्थ में घाटों के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि निकट भविष्य में सतगुरु समनदास महाराज, स्वामी ज्ञान भिक्षुक महाराज और अन्य पूज्य संतों के नाम पर घाट का निर्माण कराया जाएगा। शुकतीर्थ में पार्क निर्माण के अलावा समनदास आश्रम में सत्संग भवन का भी निर्माण कराया जाएगा।

भागवत उदगम स्थल के रूप में पहचान रखने वाले इस तीर्थ में संत रविदास और ज्ञान भिक्षुक दास की मूर्तियां लगेंगी। संत समनदास के नाम पर घाट का निर्माण होगा। सड़कों का चौड़ीकरण कराया जाएगा। ऐसी सड़कों का नाम भी संतों के नाम पर किया जायेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सतगुरु समनदास महाराज की प्रतिमा पर श्र(ांजलि अर्पित की और आश्रम में पहुंचकर समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के अलावा आश्रम के मुख्य द्वार के सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण आश्रम के महंत गोवर्धन दास महाराज के साथ मिलकर किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मंत्री अनिल कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा सुधीर सैनी, डीएम उमेश मिश्रा और भाजपा व रालोद के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। 

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »