Home » ख़ास खबरें » उर्दू तरक्की के लिए सीएम योगी का प्यार देखकर चौंके लोग

उर्दू तरक्की के लिए सीएम योगी का प्यार देखकर चौंके लोग

मुजफ्फरनगर। बुधवार को जिला कचहरी का वातावरण चुनावी गरमाहट से परिपूर्ण नजर आया। यहां पर एक तरफ जहां खिली धूप ने लोगों को सर्दी से राहत प्रदान करने का काम किया तो शीतलहर पर हावी होती इस तपिश को बार संघ के चुनाव ने और गरम करने का काम किया। इसी बीच यहां आते जाते लोगों की निगाह जब डीएम दफ्तर के पास एक दिवार पर लगाये गये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक होर्डिंग पर पड़ी तो उनके पैर अनायास ही ठिठकने को विवश हो गये और होर्डिंग पर प्रयोग की गई भाषा का ज्ञान न रखने वाले लोग भी इसको निहारने के लिए विवश नजर आये। यहां पर लोगों को इस सीएम योगी आदित्यनाथ के फोटो और उसके उर्दू भाषा में लिखे गये संदेश को लेकर चौंक गये और अचम्भा व्यक्त करते हुए कई लोगों ने कहा कि यूपी में उर्दू बाजार का नाम बदलकर हिन्दी के नाम पर नई पहचान दिलाने वाले सीएम योगी को कब से उर्दू भाषा से प्रेम हो गया। यहां तक की जब लोगों ने इस होर्डिंग पर सीएम योगी की उर्दू अकादमी उत्तर प्रदेश के सदर के रूप में नई पहचान के रूप में जानकारी मिली तो वो अचम्भित नजर आये।

दरअसल, उत्तर प्रदेश में जिस प्रकार की सियासत हावी है और पूर्व में जिस प्रकार से प्रदेश के मुखिया के तौर पर योगी आदित्यनाथ ने गैर हिंदू प्रतीकों के आधार पर रखे गये नामों को बदलने की राजनीतिक गतिविधियों को जोर शोर से चलाया, उसी को लेकर उनकी छवि हमेशा ही एक मुस्लिम विरोधी के तौर पर पेश की जाती रही है, जबकि प्रदेश में सीएम योगी ने सबका साथ और सबका विकास को चरितार्थ करते हुए सभी के कल्याण के लिए काम करके दिखाया है। सरकारी योजनाओं में मुस्लिम पात्रों की संख्या इस बात का प्रमाण भी बनती रही है, इसके बावजूद सार्वजनिक तौर पर यूपी में मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ को अल्पसंख्यक मुस्लिमों के हितों को लेकर जोरदार ढंग से बात करते हुए कम ही देखा गया है। यहां तक की उनके लिए चलाई जा रही विशेष योजनाओं का प्रचार प्रसार भी कम ही होता रहा है, यही कारण है कि बुधवार को लोगों के बीच उर्दू की तरक्की के लिए योगी सरकार की योजनाओं के प्रचार के लिए लगाया गया एक छोटा सा होर्डिंग ही बड़ी चर्चाओं का विषय बन गया।

डीएम दफ्तर के पास जिला बार संघ के चुनाव की मतगणना होने के कारण बुधवार को भारी भीड़ का आलम बना हुआ था। एकाएक यहां पर मीडिया कर्मियों के द्वारा दीवार पर लगाये गये एक सरकारी होर्डिंग के फोटो खींचे जाने लगे तो लोगों के बीच यह होर्डिंग अचानक ही एक बड़ा आकर्षण बन गया। यह होर्डिंग उर्दू भाषा में था और सीएम योगी के फोटो के साथ लगाया गया था। इसका शीर्षक था, सूबे में उर्दू तरक्की की राह पर गमजन है। इसके सहारे उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की स्कीमें सार्वजनिक की गई थी। इस होर्डिंग के सहारे उर्दू पाठ्य पुस्तकों और संदर्भ पुस्तकों का प्रकाशन, अनुवाद और मुद्रण। शोध कार्य, महोत्सव, सेमिनार, संगोष्ठियां, मुशायरे एवं राज्य स्तरीय महत्वपूर्ण आयोजन। योग्य एवं मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना। सिविल सर्विसेज एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग कक्षाएं संचालित करना। साहित्यिक हस्तियों को सम्मानित करना, पुरस्कार, सम्मान आदि उर्दू तरक्की सम्बंधी 15 योजनाओं का उल्लेख किया गया था। इस होर्डिंग को लेकर लोगों में आकर्षण बना तो यहां पर लोग ठहरकर उर्दू भाषा का ज्ञान नहीं होने के बावजूद भी इसको निहारते और चर्चा के दौरान सीएम योगी के उर्दू भाषी होर्डिंग पर फोटो को लेकर एक तौर से अचम्भा व्यक्त करते रहे। यहां से गुजर रहे युवक सुशील कुमार ने अपने साथी के साथ इसको देखा और ठहर गया। सुशील का कहना था कि योगी जी का उर्दू में होर्डिंग पहली बार देखा है। अधिवक्ता विशाल सिंह ने भी इस पर अचम्भा व्यक्त करते हुए कहा कि उर्दू बाजार का नाम बदल देने वाले सीएम योगी उर्दू तरक्की की बात कैसे कर रहे हैं। इसी प्रकार मीडिया कर्मियों को भी यह होर्डिंग एक बड़ी खबर जैसा लगा और फिर कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर इस होर्डिंग की तस्वीर और वीडियो वायरल होने लगी।

इसमें सबसे बड़ी बात यह रही कि सीएम योगी आदित्यनाथ के उर्दू अकादमी उत्तर प्रदेश के सदर ;अध्यक्षद्ध होने की जानकारी लोगों को मिली। क्योंकि 1972 में गठित उर्दू अकादमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पद पर सीएम योगी तक 20 अध्यक्ष बनाये गये। इनमें 1972 में आनंद नारायण, 1999 में नेपाल सिंह और अब योगी आदित्यनाथ को छोड़कर सभी मुस्लिम समाज से रहे हैं। 2014 में सपा सरकार में शायर नवाज देवबंदी सदर रहे। इसके बाद योगी सरकार में पदमश्री आसिफा जमां और चौधरी कैफ उल वारा तथा अब योगी आदित्यनाथ सदर हैं। 

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »