मुजफ्फरनगर। जीएसटी की महिला अधिकारी के द्वारा राणा स्टील फैक्ट्री पर की गई छापा मारी के दौरान हुए विरोध के मामले में गंभीर मुक का सामना कर रहे पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के परिवार पर पुलिस कार्रवाई तेज हो रही है। जीएसटी अधिकारी के साथ अभद्रता और अन्य आरोप में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा अपने चचेरे भाई सद्दाम राणा के साथ जेल में बंद हैं उसी बीच अब उनके पुत्र के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस परिवार की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।

सिविल लाइन थाने में जीएसटी अधिकारी प्रधूमन कुमार ने तहरीर देकर पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के पुत्र शाह आजम उर्फ प्रिंस राणा के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी बिलों के सहारे टैक्स चोरी करने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि शाह आजम पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी जम्मू दीप एक्सपोर्ट में फर्जी बिलों के सहारे धोखाधड़ी करते टैक्स की चोरी की है। जीएसटी अधिकारी की शिकायत मिलने के बाद शाह आजम राणा पुत्र शाहनवाज राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।