मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र के एक गांव में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक मकान में चोरी करने का प्रयास किया। जाग होने पर बदमाश फायरिंग करते हुए भाग गये। इस फायरिंग के कारण दहशत में एक ग्रामीण की भैंस ने दम तोड़ दिया। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने मृत भैंस को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव ने घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि 1.30 बजे कुशलपाल पुत्र महाबीर निवासी ग्राम चोकड़ा चरथावल द्वारा थाना चरथावल पुलिस को सूचना दी गई कि रात्रि में कुछ बदमाश उनके घर के बाहर आये जैसे ही उनको बदमाशों का आभास हुआ वो घर से बाहर निकले तो बदमाशों द्वारा भागते हुए फायर कर दिया गया। फायर की आवाज से आहत होकर उनकी भैंस मर गयी। सूचना पर तत्काल चरथावल पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। सीओ ने बताया कि पुलिस ने जांच पड़ताल की। भैंस के कोई जाहिरा इंजरी नही पाई गई है। पुलिस कर्मियों ने भैस के शव को पोस्टपार्टम की कार्यवाही हेतु भेजा गया है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।