Home » ख़ास खबरें » खतौली हारने से घटा मोदी का रूतबा, वीडियो में सुनें, बिरयानी से चीन तक क्या-क्या बोले भाजपा के विक्रम सैनी

खतौली हारने से घटा मोदी का रूतबा, वीडियो में सुनें, बिरयानी से चीन तक क्या-क्या बोले भाजपा के विक्रम सैनी

मुजफ्फरनगर। अपने बयानों के कारण अक्सर ही लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए कई बार राजनीतिक बहस को जन्म देने वाले पदच्युत पूर्व भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने एक बार फिर से अपने एक बयान से विवाद खड़ा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। हालांकि उन्होंने मोदी और योगी की जोड़ी की प्रशंसा भी कम नहीं की, लेकिन स्पष्ट कर दिया कि खतौली उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की पराजय के कारण ही देश में नरेन्द्र मोदी का प्रभाव कम हुआ और लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को कम सीट मिली। यदि खतौली सीट उस समय भाजपा ने जीत ली होती तो लोकसभा चुनाव में तीसरी बार भी मोदी को प्रचंड बहुमत हासिल होता। विक्रम सैनी ने भाजपा को सीधे शब्दों में चेताया है कि यदि मीरापुर सहित यूपी की अन्य सीटों पर हो रहे उपुचनाव में पार्टी की पराजय होती है तो 2027 की चुनावी जंग में भाजपा कमजोर पड़ जायेगी।

जिले में मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी पूर्व विधायक मिथलेश पाल के समर्थन में आयोजित एक बैठक में पूर्व भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने अपने चिर परिचित अंदाज में ओजस्वी विचार प्रकट किए और भावनाओं में बहते हुए ऐसे कई बयान दे दिए, जो क्षेत्र में चर्चा बटोर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि आज भारत में मोदी और योगी का नेतृत्व मजबूत है और उनके रहते हुए देश की सुरक्षा व कानून व्यवस्था अत्यंत सुदृढ़ हुई है। पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने चीन और पाकिस्तान के संबंध में कुछ आक्रामक बयान दिए। उनका कहना था कि चीन और पीओके पीछे हट गए। हमारे पास इतनी सेना और हथियार हैं कि उन्हें पीट देंगे।

उन्होंने चीन की जनसंख्या नीति पर तंज कसते हुए कहा कि चीन अब बूढ़ा हो रहा है और वहां नए बच्चे नहीं हो रहे, इसलिए वह सिर्फ धमकियों तक सीमित रह गया है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान पाकिस्तान भारतीय सैनिकों पर अत्याचार करता था और उनके सिर काटकर ले जाता था। लेकिन अब, पाकिस्तान की हिम्मत नहीं है, उन्होंने कहा कि अब तो भारत घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर रहा है। सैनी ने उपचुनाव के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यदि भाजपा खतौली का उपचुनाव जीत लेती, तो इसका प्रभाव मध्य प्रदेश चुनावों पर भी पड़ता और इससे नरेंद्र मोदी को 2024 के चुनाव में बहुमत मिलने की संभावना बढ़ जाती। उन्होंने कहा कि 2027 के चुनाव की दिशा भी इन चुनावों से तय हो सकती है। अगर हम उपचुनाव जीतते, तो एमपी में भी भाजपा की सीटें नहीं घटतीं। अगर 400 के करीब सीटें मिल जातीं, तो बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और हिंसा जैसी घटनाएं नहीं होतीं।

विक्रम सैनी ने हाल ही में फ्रांस में हुए दंगों का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि वहां की कानून व्यवस्था का जिम्मा योगी आदित्यनाथ को सौंपा जाता, तो वे जल्द ही हालात काबू में कर लेते। उन्होंने कहा कि फ्रांस में कुछ मुसलमानों ने दंगे किए थे, योगी जी को वहां दे दो, थोड़ी देर में दंगाई काबू में आ जाएंगे। गोली चलेगी, लाठी बजेगी और शांति बहाल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व लातों के भूत होते हैं, जो बातों से नहीं मानते। सैनी ने यूपी की कानून व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहले राज्य में किसान जंगल में तमंचा और कट्टा लेकर जाते थे, लेकिन अब ऐसा देखने को नहीं मिलता। उन्होंने दावा किया कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की कानून व्यवस्था इतनी दुरुस्त हो चुकी है कि असामाजिक तत्वों का खौफ खत्म हो गया है। विक्रम सैनी ने बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की और कहा कि उनके मजबूत नेतृत्व में देश और राज्य की स्थिति में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। इस तरह, विक्रम सैनी के इस भाषण में देश की सुरक्षा, पड़ोसी देशों से संबंध, उपचुनाव की महत्ता, और योगी सरकार की कानून व्यवस्था की नीतियों के समर्थन में बयान दिए गए। उनके इन बयानों से जहां एक ओर भाजपा के प्रति समर्थन का माहौल बनाने की कोशिश की गई, वहीं इन आक्रामक टिप्पणियों से राजनीतिक और सामाजिक चर्चा भी तेज हो गई है।

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »