पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर आश्चर्य जताया। उन्होंने कहा, अन्य सभी लोगों की तरह मैं भी ट्रंप के भारत और भारतीय अर्थव्यवस्था पर बेवजह बयानों से हैरान हूं। मुझे नहीं लगता कि आधुनिक इतिहास में किसी देश को ऐसा कोई राष्ट्राध्यक्ष मिला है, जो इतना अस्थिर, असभ्य और गैर-जिम्मेदार रहा हो। उन्होंने आगे कहा, भारत का एक छोटा व्यापारी और गरीब किसान भी सम्मान, ईमानदारी और मानवता के साथ अपना व्यवसाय करता है। वह भी ट्रंप को सबक सिखा सकता है।
ये भी पढ़ें: ‘पानी की तरह बहें, बम की तरह न फटें..’, राहुल गांधी के ‘परमाणु बम’ वाले बयान पर भाजपा का पलटवार
देवेगौड़ा ने कहा, जैसे बाकी लोग हैरान हैं, वैसे ही मैं भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत और भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर दिए गए बेबुनियाद और आक्रोश भरे बयानों से आश्चर्यचकित हूं। मुझे नहीं लगता कि आधुनिक इतिहास में किसी दूसरे राष्ट्र प्रमुख ने इतनी अस्थिर, असभ्य और गैर-जिम्मेदाराना बातें की होंगी।
उन्होंने आगे कहा, ट्रंप ने सिर्फ भारत के साथ नहीं, बल्कि दुनिया के बाकी देशों के साथ भी गलत व्यवहार किया है। उन्होंने अपने पुराने और करीबी सहयोगी देशों को भी नहीं छोड़ा है। ऐसा लगता है कि उनके व्यवहार में कुछ बुनियादी गड़बड़ी है, जिसे तर्क, कूटनीति या शासन कौशल से समझना और सुधारना मुश्किल है। उनके इस आक्रोश भरे रवैये पर और ज्यादा कुछ कहना शायद हमारे अपने स्तर को गिराने जैसा होगा। भारत का एक छोटा व्यापारी या गरीब किसान भी उन्हें बहुत कुछ सिखा सकता है, जो बहुत सम्मान और ईमानदारी से काम करता है।
‘अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय हित में फैसले करेगा भारत’
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, भारत एक संप्रभु, विविधताओं से भरा और लोकतांत्रिक देश है। आजादी के बाद से भारत ने हमेशा अपने सर्वोच्च राष्ट्रीय हित में फैसले लिए हैं। भारत के पास ईश्वर-प्रदत्त ताकत और क्षमता है कि वह हर मुश्किल का सामना कर सके और पहले से ज्यादा मजबूत बनकर उभरे। मुझे इस बात की खुशी और गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपने राष्ट्रीय हितों से कोई समझौता नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: कोर्ट ने खारिज की जनहित याचिका, राजनीतिक दलों को POSH कानून के दायरे में लाने की थी मांग
‘ट्रंप की धमकी के आगे नहीं झुकी मोदी सरकार’
राज्यसभा सदस्य देवगौड़ा ने कहा, भारत ने ट्रंप की धमकियों के आगे झुकने की कोई भी कोशिश नहीं की, बल्कि साफ कर दिया है कि हम किसी भी धमकी के आगे नहीं झुकेंगे। इसके उलट, (नरेंद्र) मोदी सरकार ने भारतीय कृषि क्षेत्र और छोटे-मझोले कारोबारों की पूरी तरह से रक्षा की है, जिन पर देश की आधी से ज्यादा आबादी निर्भर है। मोदी सरकार के इस मजबूत रुख से देश में एक ऐतिहासिक स्तर पर राष्ट्रीय पुनर्जागरण की शुरुआत होगी।
‘भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था’
उन्होंने कहा, भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और इस समय दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। अगर ट्रंप ने हमारी अर्थव्यवस्था को ‘मरी हुई’ कहा है, तो या तो वह अंधे हैं या उन्हें सही जानकारी नहीं है। मैं विपक्ष के उन नेताओं को भी एक चेतावनी देना चाहता हूं, जो ट्रंप के बयानों से खुश होकर जैसे-तैसे उनके प्रवक्ता बन गए हैं। मैं उनकी निराशा को समझता हूं, लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वे खुद को, अपनी पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं और जल्द ही वे ट्रंप के साथ इतिहास के कूड़ेदान में फेंक दिए जाएंगे।
संबंधित वीडियो-