भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनकी पार्टी के पास चुनाव में कथित अनियमितताओं को साबित करने के लिए ‘परमाणु बम’ जैसे सबूत हैं। सत्तारूढ़ पार्टी ने कहा कि उन्हें ‘बम की तरह फटने’ के बजाय ‘पानी की तरह बहना’ चाहिए।
सत्तारुढ़ पार्टी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधने के लिए राहुल गांधी की भाषा को अलोकतांत्रिक और अपमानजनक बताया। भाजपा ने कहा, अगर वे बम फोड़ेंगे, तो हम संविधान की रक्षा करेंगे। कांग्रेस नेता ने दावा किया था कि उनकी पार्टी के पास चुनाव आयोग की कथित अनियमितताओं के खुले और बंद सबूत हैं। गांधी ने इन कथित सबूतों की तुलना परमाणु बम से की और कहा कि जब यह फटेगा, तो चुनाव आयोग के पास छिपने की कोई जगह नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जनहित याचिका, राजनीतिक दलों को POSH कानून के दायरे में लाने की थी मांग
भाजपा नेता संबित पात्रा का पलटवार
राहुल गांधी के बयान पर भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा, क्या राहुल गांधी बम की तरह फटेंगे? आप क्या सोचते हैं? उनका काम ही फटना है। उन्हें और कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी इस तरह की बातें इसलिए करती है, क्योंकि उसे लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है। पात्रा ने पत्रकारों से कहा, सोचिए कि यह कैसी भाषा है- मैं (गांधी) चुनाव आयोग पर फट जाऊंगा!
उन्होंने आगे कहा, आप कहते हैं कि मैं चुनाव आयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा या मैं लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध करूंगा, लेकिन ‘बम की तरह फटना’? राहुल गांधी की यह भाषा ही अलोकतांत्रिक और अपमानजनक है। भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी की यह भाषा दर्शाती है कि ये लोग बम की तरह फटना चाहते हैं। उन्होंने कहा, हम तो लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले लोग हैं। अगर वे परमाणु बम फोड़ेंगे, तो हम संविधान की रक्षा करेंगे।
संबंधित वीडियो-