श्री दिगंबर जैन मंदिर बाहरे जी मे दिन बुधवार को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर णमोकार महामंत्र जैन सभा (रजि.) द्वारा विधि विधान से भक्तांबर विधान का आयोजन किया गया।
विधान से पूर्व इंद्रो द्वारा जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव जी का अभिषेक, शांतिधारा व नित्य नियम पूजा की गई। शांति धारा करने का सौभाग्य श्री ऋषभ जैन (ज्वैलर्स) , भक्तांबर विधान के मांडले के चारों ओर कलश स्थापित करने का सौभाग्य श्रीमती सविता जैन ,श्रीमती उषा जैन, श्रीमती सरिता जैन, श्रीमती सुनीता जैन,…