श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले में सांस्कृति कार्यक्रमों की श्रृखला में सोमवार देर शाम एक शाम गीत गजल के नाम आयोजित की गई।
इस दौरान दक्षिण भारत के मशहूर गजल गायक एवं कव्वाल सूफी साबरी ब्रदर्स एंड महनाज सिद्दीकी (दिल्ली) आए कलाकारों ने दिलकश आवाज में गीत और गजले पेश कर श्रोताओं को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।श्री अय्यूब बेग (पूर्व सभासद/उद्यमी) की अध्यक्षता में आयोजित मंच उद्धाटन विधानसभा अध्यक्ष श्री फैसल त्यागी (रालोद एनडीए) ने किया।…