जन्मोत्सव पर आकर्षक बैंडबाजों और मनोरम झांकियों के साथ निकाली गई बाला जी महाराज की विशाल एवं भव्य शोभायात्रा, जय श्रीबाला जी के उद्घोष से गूंज उठा देवबंद
देवबंद। 21 वें श्रीबालाजी जन्मोत्सव के उपलक्ष में देवबंद नगर में आकर्षक बैंडबाजों, सुंदर व मनोरम झांकियों व कीर्तन मंडलियों के साथ विशाल एवं भव्य शोभायात्रा बडे हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण श्री बालाजी महाराज का स्वर्णिम रथ रहा। जिसे श्रद्धालु व भक्तजन रस्सों की मदद से खींचकर चल रहे थे।…