चेयरमैन जहीर फारूकी ने गन्दगी से निकालकर रोशन किया शहीदों का बलिदान
मुजफ्फरनगर। देश की आजादी का जिक्र आए और उसमें जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा पुरकाजी स्थित सूली वाला बाग का नाम ना लिया जाए तो ये देश के शहीदों का अपमान होगा। जनपद मुजफ्फरनगर का कस्बा पुरकाजी उत्तर प्रदेश को उत्तराखंड से जोड़ता है। इस कस्बे का अपना इतिहास रहा है, लेकिन इस इतिहास को मिटाने…