MUZAFFARNAGAR-योगी सरकार में दबंगों का डर, पलायन को तैयार एक परिवार
मुजफ्फरनगर। शाहपुर के गांव पलड़ी में हुए बिजली मैकेनिक नजाकत हत्याकांड के पुलिस द्वारा किये गये खुलासे से असंतुष्ट परिजनों ने अब अपने घर के बाहर पलायन करने का पोस्टर लगाकार गांव छोड़कर जाने का मन बना लिया है। परिजनों का कहना है कि योगी सरकार में भी उनको दबंगों का डर सता रहा है।…