MUZAFFARNAGAR-अब गरीब भक्त के दो लड्डुओं का भी भोग स्वीकारेंगे बाला जी
मुजफ्फरनगर। श्री बालाजी धाम मंदिर सेवा समिति भरतिया कालोनी नई मण्डी में स्वामित्व को लेकर चल रहे विवाद पर शनिवार को पूर्ण विराम लग गया। नई कमेटी का निर्विरोध निर्वाचन और इसके बाद मंदिर परिसर में ही शपथ ग्रहण समारोह होने के बाद अब भक्तों और मंदिर के हित में नई व्यवस्थाओं को लागू किया…