

जयंत से नाराज पूर्व सांसद अमीर आलम ने बेट नवाजिश के साथ थामा चन्द्रशेखर का हाथ
शामली। पूर्व सांसद अमीर आलम खां ने रविवार को एक बार फिर सियासी चौला बदलते हुए केन्द्रीय मंत्री और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी से नाराजगी को जग-जाहिर करते हुए अपने पैतृक कस्बे गढ़ीपुख्ता में समर्थकों के भारी जनसैलाब के साथ आसपा मुखिया सांसद चन्द्रशेखर आजाद का हाथ थामकर नयी सियासी हलचल पैदा कर दी है।