देश के किसान संगठनों को माँग उठाने का अधिकार है,परन्तु जनजीवन बाधित करने का तरीका सही नहीं है-अशोक बालियान
देश के किसान संगठनों को माँग उठाने का अधिकार है।परंतु जनता का जनजीवन बाधित करने व ज़ोर-ज़बरदस्ती कर अपनी माँगे मनवाने का तरीका सही नहीं है।पिछले किसान आंदोलन में नाकेबंदी से उद्योगों को हज़ारों करोड़ का नुक़सान हुआ था व हिंसा हुई थी।यदि इस प्रवृति को बढ़ावा दिया गया तो,देश में सब ज़ोर-ज़बरदस्ती अपनी माँगे…