Home » उत्तर-प्रदेश » LOKSABHA ELECTION-बेगम देकर हमारा राजा पीटना चाहते थे अखिलेशः जयंत

LOKSABHA ELECTION-बेगम देकर हमारा राजा पीटना चाहते थे अखिलेशः जयंत

मुजफ्फरनगर/शामली। लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद जयंत चौधरी ने मंगलवार को धुआंदार प्रचार करते हुए एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत के लिए लोकदल के कार्यकर्ताओं को ईमानदारी से काम करने का संदेश देते हुए कहा कि यदि उनको बागपत और बिजनौर में अपना सांसद बनाना है तो मुजफ्फरनगर और कैराना की सीट को भी जिताने के लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हमें बेगम देकर हमारा ही राजा पीटने जा रहे थे, हमने उनके छह सात के गणित को दरकिनार कर भाजपा के साथ खड़ा होकर 1 और 1 ग्याराह की मजबूत ताकत बनाने का काम किया है। यह निर्णय मैंने जनता के हितों के लिए लिया है, जो सरकार गरीबों और कारीगरों के हितों को लेकर योजना ला रही है, वो किसानों को मायूस नहीं करेगी।

जयंत चौधरी मंगलवार को लोकसभा चुनाव के दौरान तीन जनपदों की तीन लोकसभा सीटों कैराना, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में उतरे एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार के लिए निकले। उन्होंने जहां सवेरे जनपद शामली की कैराना सीट से भाजपा प्रत्याशी सांसद प्रदीप चौधरी के समर्थन में कस्बा ऊन में जनसभा को सम्बोधित किया तो वहीं मुजफ्फरनगर और बिजनौर से गठबंधन प्रत्याशियों केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान और विधायक चंदन चौहान के समर्थन में लालूखेडी से वजीराबाद खादर तक रोड शो किया और भोकरहेडी कस्बा में शाम के समय चुनावी सभा को सम्बोधित किया। इस 60 किलोमीटर लंबे रोड शो में दोनों लोकसभा क्षेत्रों के लोगों और कार्यकर्ताओं ने जयंत का दिल खोलकर स्वागत किया। लालूखेडी बस स्टैण्ड से शुरू हुआ उनका रोड शो तितावी, बघरा, मुजफ्फरनगर बायपास, भोपा रोड होता हुआ भोपा, मोरना और वजीराबाद जाकर समाप्त हुआ।


इससे पूर्व जनपद शामली के ऊन में आयोजित जनसभा में पहुंचे जयंत चौधरी ने रामराम जी के साथ बात शुरू करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि जनता को निर्णायक भूमिका निभाने, हम जनकल्याण के लिए जो कर सकते थे, वो किया। लोकदल के लोगों ने चौधरी अजित सिंह के जाने के बाद मुझे जिम्मेदारी दी। मेरी कोशिश यही रही कि मैं इस जिम्मेदारी पर रहते हुए ऐसे फैसले लूं, जो सीधे आपके जीवन को छू सके। पुराने दिन याद करते हुए कहा कि जब यहां चौधरी साहब की मूर्ति अनावरण करने आप भावनाओं को लेकर आये थे। गठवाला खाप के मुखिया बाबा सूरजमल को भी याद करते हुए कहा कि वो समाज के लिए चिंतित रहते थे। बुखार में वो आये थे। उन्हें श्र(ांजलि अर्पित की।

तीन क्षेत्रों के लोग मुझे अच्छी तरह से जानते हैं

जयंत चौधरी ने कहा कि तीन क्षेत्रों के लोग मुझे अच्छी तरह से जानते हैं, इनमें मथुरा, बागपत और कैराना शामिल हैं। हर गांव और हर घर से मेरा नाता है। मेरी बात को इशारों में समझ ही जाओ। सामाजिक और राजनीतिक जीवन में रणनीति होनी चाहिए, ये जरूरी है। शतरंज में कमजोर दिखाकर मात देने का काम करते हैं। हमें बेगम देकर हमारा राजा मारना चाह रहे थे, वो लोग। हमें उसका मलाल नहीं है, वो अपने दल की जिम्मेदारी निभा रहे थे, मैं अपने लोगों के लिए जिम्मेदारी निभाकर निर्णय ले रहा हूं। जनता के आगे और जनता के साथ चलने वाला भी नेता ही होता है। जनता को जो मोड़ दे वो भी नेता होता है। मैं यहां पर लोकदल के लोगों से विशेष बात करने के लिए यहां आया हूं। भाजपा में कार्यकर्ताओं को मान सम्मान पूरा मिलेगा। हमें खेती से अलग हटकर औद्योगिक क्षेत्र में आना होगा। इसमें विस्तार की आवश्यकता है। केन्द्र सरकार की इच्छाशक्ति इसके लिए प्रबल है। कारीगरों के कल्याण के लिए पीएम मोदी विश्वकर्मा योजना लाये तो क्या वो सरकार किसानों को खाली छोड़ देगी। गठबंधन के बाद भाजपा रालोद की विचारधारा में फर्क आया है। किसानों की बात को सम्मान मिलने लगा है।

राजस्थान में हमारे एक विधायक ने कांग्रेस की सरकार बनाई

ये गठबंधन एक और एक ग्यारह हैं। अखिलेश तो मुझको छह और सात का गणित समझा रहे थे। इसका तोड़ आपको ही तलाशना है। इसके लिए वोट देकर दमदारी से काम कराना है। बागपत और बिजनौर सीट पर रालोद की जीत चाहते हो तो कैराना में भी जीत दिलानी होगी। भाजपा का कार्यकर्ता अब लाठी नहीं खायेगा, इनके साथ हम छाती अड़ाकर खड़े हैं। कांग्रेस की हमारे एक विधायक ने राजस्थान में सरकार बनाई, लेकिन मुझे किसी भी चुनाव में प्रचार के लिए नहीं बुलाया। भाजपा में मान सम्मान पूरा मिल रहा है। राजस्थान में भी प्रचार के लिए बुलाया गया है। अध्यक्षता बाबा शौकेन्द्र सिंह ने तथा संचालन रालोद जिलाध्यक्ष वाजिद अली ने किया। पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस, पूर्व एमएलसी सुरेश कुमार, तेजेन्द्र निर्वाल भाजपा जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष रालोद योगेन्द्र चेयरमैन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तरसपाल मलिक, कैराना प्रमुख हरशल, ऊन प्रमुख रामपाल, ऊन चेयरमैन दिनेश कुमार, जगपाल दास, बिजेन्द्र किवाना, मुकेश सैनी, वीर सिंह मलिक, विक्रांत निर्वाल आदि मौजूद रहे। 

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »