मुजफ्फरनगर। पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध मैं शहीद हुए जिले के गांव पचेंडा कलां निवासी बच्चन सिंह की शहर के रेलवे रोड स्थित शहीद स्मारक पर पुलिस कर्मियों के सामने ही एक व्यक्ति के द्वारा हमला कर दिया गया। इस हमलावर व्यक्ति के द्वारा शाहिद बच्चन सिंह की प्रतिमाको नुकसान पहुंचाते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
इस मामले में शहीद की पत्नी ने जिले के आला अधिकारियों से इस हमले के दौरान स्मारक के पास तैनात पुलिस कर्मियों की कार्य प्रणाली की जांच कराने की मांग करने के साथ ही हमलावार व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने मांग की है।