Home » उत्तर-प्रदेश » MUZAFFARNAGAR-ई रिक्शा फैक्ट्री में पकड़ी करोड़ों की टैक्स चोरी

MUZAFFARNAGAR-ई रिक्शा फैक्ट्री में पकड़ी करोड़ों की टैक्स चोरी

मुजफ्फरनगर। जनपद में लगातार कार्यवाही के बाद भी टैक्स चोरी का मामला बंद नहीं हो रहा है। जीएसटी एसआईबी की टीम ने एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़ी है। जीएसटी विभाग की टीम ने ई-रिक्शा निर्माता कंपनी पर छापेमारी करने के बाद करीब 20 घंटे की कार्यवाही में यह टैक्स चोरी पकड़ी है। इसके बाद कंपनी पर फौरी तौर पर 21 लाख रुपये का जुर्माना करते हुए रकम को मौके पर ही जमा कराया गया और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर टीम लौट आई।

जीएसटी एसआईबी के जाइंट कमिश्नर ज्योति स्वरूप शुक्ला के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर में टैक्स चोरों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे उद्योगपतियों और व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी कड़ी में जीएसटी एसआईबी की टीम ने शामली रोड स्थित ई रिक्शा निर्माता कंपनीकी फैक्ट्री पर गुरूवार की दोपहर बाद छापा मारकर जाँच शुरू कर दी थी, जो शुक्रवार की सुबह तक चलती रही। यह कार्यवाही डिप्टी कमिश्नर जीएसटी एसआईबी विवेक मिश्रा के नेतृत्व में की गई। इस कार्यवही के दौरान ई-रिक्शा कंपनी के आफिस में जीएसटी की एसआईबी टीम को स्टॉक में भारी गड़बड़ी मिली है। जांच में लगभग एक करोड़ मूल्य का स्टॉक कम मिला है, जिस पर जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने 21 लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए यह रकम मौके पर ही जमा करा ली। विवेक मिश्रा ने बताया कि जांच पड़ताल को जारी रखने के लिए कंपनी के कुछ दस्तावेजों को भी जब्त किया गया है। टीम उनको लेकर अपनी जांच में जुटी है।

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »