वाराणसी। सीमेंट कारोबारी 60 वर्षीय साजिद अली उर्फ बबलू हाजी ने गुरुवार दोपहर संकुलधारा पोखरे के समीप स्थित कंकड़वावीर मस्जिद ( विनायका ) के भीतर अपने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को उड़ा लिया। उन्होंने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी ठोस वजह सामने नहीं आई है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। भेलूपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी थी। डीसीपी काशी प्रमोद कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। साजिद दोपहर में मस्जिद पहुंच नमाज अदा किए। नमाजी धीरे-धीरे मस्जिद से निकल रहे थे कि गोली चलने की आवाज ने सबको दहला दिया। गोली चलने की आवाज मस्जिद में बाथरूम के पीछे से आई थी, लिहाजा नमाजी और इमाम पहुंचे तो खून से लथपथ शव पड़ा देख परेशान हो उठे।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना