मुजफ्फरनगर। एक बार रिश्तों को शर्मसार करने वाली बात सामने आई है। भौराकलां थाना क्षेत्र के एक गांव में कलयुगी सौतेले पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार भौराकलां थाना क्षेत्र के एक गांव में कलयुगी सौतेले बाप ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित नाबालिग बच्ची का आरोप है कि उसका पिता काफी समय से उसे डरा धमका कर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम देता आ रहा है। पीडिता का कहना है कि उसे हर बार डरा धमका का चुप करा दिया जाता है और मुंह खोलने पर जाने से मारने की धमकी दी जाती थी, लेकिन आज पीडिता के सब्र का बांध टूट गया ओर उसने घटना की जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गंभीर धाराओं में किया मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना