मथुरा- वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ के दबाव में दर्शन कर रहे श्रद्धालुओं के साथ मंदिर के निजी सुरक्षा गार्डों द्वारा श्रद्धालुओं से अभद्रता का वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहे वीडियो में मंदिर के चौक में सुरक्षा गार्ड श्रद्धालुओं को धक्के देने के साथ ही उनसे खींचतान कर आराध्य के दर्शन में बाधक बन रहे हैं। वहीं इस मामले में मंदिर प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है। बांकेबिहारी मंदिर के चौक का ये वीडियो अक्षय तृतीया तिथि का बताया जा रहा है। जिसमें मंदिर प्रबंधन द्वारा लगाए गए एक दर्जन से अधिक निजी सुरक्षा गार्ड एक राय होकर अक्षय तीज पर्व पर आराध्य बांकेबिहारी के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को जहां बेरहमी से धक्के दे रहे हैं और उनके साथ इस कदर खींचतान कर रहे हैं कि श्रद्धालुओं को दर्शन तो दूर अपनी जान बचाना मुश्किल हो गया।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना