गुरुग्राम। सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली प्रेमिका ने अपने भाई के सामने परिवार वालों को अपमानजनक शब्द कहने पर प्रेमी के सिर में तवा मारकर हत्या कर दी। सदर थाना पुलिस ने प्रेमिका को गिरफ्तार कर प्रेमी का मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। जबकि वारदात में शामिल उसका भाई फरार है। सदर थाना पुलिस को चार दिन पहले सूचना मिली कि एक कमरे में युवक का शव क्षत-विक्षत पड़ा हुआ है। पुलिस ने उसकी पहचान कर पानीपत में रहने वाले उसके परिवार वालों को बुलाया। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि मरने वाला विक्की किसी नीतू नामक युवती के साथ आठ साल से लिव इन रिलेशन में रहता था। वह यहां पर रहकर निजी अस्पताल में नौकरी करता था। सदर थाना पुलिस की टीम ने छानबीन के बाद घाटा गांव से नीतू को गिरफ्तार कर लिया । नीतू दो दिन सी पुलिस रिमांड पर है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल तवा और विक्की का मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस को इस मामले में नीतू के भाई की भी तलाश है। जिसके साथ विक्की ने शराब पी थी। भाई के सामने परिवार वालों को गाली देने से खफा नीतू ने वारदात को अंजाम दिया ।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना