मुजफ्फरनगर। जिला प्रशासन ने अब लोकसभा चुनाव के लिए चार जून को प्रस्तावित मतगणना की तैयारियों के लिए कवायद शुरू कर दी है। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बुधवार को राजनीतिक दलों के लोगों और प्रत्याशियों के साथ मीटिंग करते हुए मतगणना की व्यवस्था की जानकारी दी इसके साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम और सहायक रिटर्निंग ऑफीसर के साथ भी मीटिंग करते हुए मतगणना के दौरान पूरी तरह से निष्पक्ष रहने पर जोर दिया।
बता दें कि जनपद की छह विधानसभा सीटों पर मुजफ्फरनगर और बिजनौर संसदीय सीटों के लिए पहले चरण में 19 अपै्रल को मतदान सम्पन्न हुआ था। अभी तक सात में पांच चरणों का मतदान पूर्ण हो चुका है। चार जून को मतगणना का दिन निर्धारित किया गया है। इसमें जनपद की छह विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना नवीन मंडी स्थल पर कराई जायेगी। जिसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी हैं। इसी को लेकर बुधवार को कचहरी स्थित जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने अधिकारियों और राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों तथा उनके प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करते हुए मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तय किये गये दिशा निर्देशों और व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी दी।
प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों से अपने मतगणना एजेंट की सूची निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। साथ ही अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग ऑफीसरों को भी मतगणना के दौरान पूरी तरह से निष्पक्ष बने रहने और सतर्कता के साथ ड्यूटी करने का पाठ पढ़ाया गया है। उन्होंने मतगणना स्थल नवीन मंडी स्थल पर मतगणना के दिन होने वाली तैयारियों और व्यवस्था को लेकर बिन्दूवार जानकारी दी और सभी व्यवस्था समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियो को मतगणना स्थल पर बेरीकेडिंग, पानी, भोजन, सुरक्षा व्यवस्था, एंट्री गेट, पार्किंग, मतगणना स्थल के अंदर टेबल चेकिंग से संबंधित सभी बिन्दुओं पर आयोग के दिशा निर्देशों के तहत कार्य करने पर बल दिया।
बैठक में बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति, इलम सिंह गुर्जर, सपा नेता साजिद हसन के अलावा अन्य प्रतिनिधि व प्रत्याशी के साथ ही सीडीओ संदीप भागिया, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त गजेन्द्र सिंह, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी क्राइम प्रशांत कुमार, एसपी देहात आदित्य बंसल,सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जोहरी, एसडीएम खतौली अपूर्वा यादव, एसडीएम एआरओ पुरकाजी निकिता शर्मा, एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार, एसडीएम सदर परमानंद झा, तहसीलदार संजय कुमार, नगरपालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह के साथ साथ खाद्य विभाग, आबकारी विभाग, समाज कल्याण, बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी, फायर बिग्रेड विभाग, आपूर्ति विभाग, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।