मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड पर स्थित महालक्ष्मी पेपर मिल में अलसुबह ही आग लगने की सूचना से हड़कम्प मच गया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जल्द ही आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बचा लिया गया। जानसठ रोड पर स्थित महालक्ष्मी पेपर मिल में अलसुबह ही आग लग जाने के कारण अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। सीएफओ अनुराग सिंह ने बताया कि जानसठ रोड पर स्थित महालक्ष्मी पेपर मिल में आग लग गई थी। इस सम्बंध में फायर स्टेशन को करीब सवा तीन बजे आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना के तुरंत बाद एक फायर टैण्डर को दमकल कर्मियों के साथ मौके पर भेज दिया गया था। उन्होंने बताया कि पेपर मिल के ईंधन यार्ड में लकड़ी के गुटके और कबाड़ में आग लगी थी। दमकल कर्मियों ने कबाड़ को हटाने के साथ ही तेजी से आग बुझाने का काम शुरू किया था। दमकल कर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया था। ज्यादा नुकसान होने से बचा लिया गया। आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आ पाया है। उन्होंने बताया कि मिल में पन्नी कचरे का ईंधन का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसी कबाड़ ने आग पकड़ ली थी। आग पर जल्द काबू होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना