मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में धींगामुश्ती चरम पर है। पहले अवैध होर्डिंग के खेल में लीपापोती होती रही, चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के आदेशों पर ईओ डा. प्रज्ञा सिंह ने सख्ती के साथ सर्वे कराया तो घपलेबाजी की परत दर परत उखड़ती चली गई और इसके बाद चिन्हित अवैध विज्ञापन पट को हटवाने के निर्देशों पर कोई कदम नहीं उठा तो ईओ ने सख्ती के साथ आदेश जारी करते हुए तीन दिन के अभियान में सभी अवैध विज्ञापन पट हटवाने के लिए कहा गया है। ईओ की सख्ती और चेतावनी का असर यह हुआ कि शनिवार को कर अधीक्षक नरेश शिवालिया पूरे दलबल के साथ कड़ी धूप में ही अवैध होर्डिंग का सत्यापन करने के साथ ही उनको तत्काल हटवाने के लिए सड़का पर उतर आये। टीम ने शहर में कई स्थानों पर अवैध होर्डिंग हटवाने के साथ ही सामग्री को जब्त करने का काम किया।
नगरपालिका परिषद् के कर विभाग के अनुसार 20 विज्ञापन एजेंसियां वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पंजीकृत हैं। उनका पंजीकरण मार्च 2024 को समाप्त हुआ तो लोकसभा चुनाव के लिए एक माह की विशेष अनुमति प्रदान की गई। इसके बाद विज्ञापन एजेंसियों का नवीनीकरण पालिका ने नहीं किया है, ऐसे में सभी विज्ञापन पट अवैध है, लेकिन वित्तीय वर्ष 2023-24 में जारी अनुमति से इतर भी विज्ञापन पट शहरी क्षेत्र में लगे पाये गये हैं। इन अवैध होर्डिंग के खिलाफ चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने एक दृढ़ संकल्प के साथ अभियान छेड़ा तो हलचल मची हुई है। इनमें कई विज्ञापन एजेंसियां तो सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों की भी बताई जा रही हैं। ईओ ने 02 मई को विज्ञापन पट का भौतिक सत्यापन को सर्वे शुरू कराया था। करीब दो हफ्तों में यह सर्वे पूरा किया गया। 21 मई को टीएस ने रिपोर्ट सौंपी तो उसी दिन ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने अवैध मिले विज्ञापन पट का सत्यापन करते हुए उनको तत्काल हटवाने के निर्देश जारी कर दिये थे। आरोप है कि कर अधीक्षक नरेश शिवालिया ने इन आदेशों का पालन करने में हीला-हवाली की और तीन दिनों तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया। इसी को लेकर ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कर अधीक्षक के नाम 24 मई को सख्त आदेश जारी करते हुए आदेशों की अवहेलना करने को लेकर फटकार भी लगाई। इन आदेशों में ईओ ने तीन दिनों में अभियान चलाकर अवैध विज्ञापन पट हटवाने के लिए कहा।
कर अधीक्षक नरेश शिवालिया ईओ के सख्त आदेश के अनुपालन में शनिवार को दोपहर बाद राजस्व निरीक्षक अमरजीत सिंह व अमित कुमार तथा जेसीबी और टीम के साथ सड़कों पर उतरे नजर आये। उन्होंने प्रकाश चौक से रोडवेज बस स्टैण्ड, एसएसपी आवास और रेलवे स्टेशन रोड पर चिन्हित अवैध होर्डिंग हटवाते हुए उनकी सामग्री को जब्त करने की कार्यवाही की। कर अधीक्षक ने बताया कि ये अभियान जारी रखा जायेगा। पहले भी विज्ञापन एजेंसियों को नोटिस जारी करते हुए अपने अवैध होर्डिंग हटवाने के लिए दिशा निर्देश जारी किये थे। अभियान देरी से चलाने पर उन्होंने कहा कि 24 मई को शाम के समय आदेश प्राप्त हुए थे। इसमें निर्माण विभाग से भी मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए कहा गया था। इसी को लेकर देरी हुई है। 87 होर्डिंग और 20 यूनीपोल अवैध पाये गये हैं, इनको तीन दिनों में हटवा लिया जायेगा।