Home » उत्तर-प्रदेश » MUZAFARNAGAR-हाईवे पर गाड़ियों से तेल चुराने वाले शातिरों से मुठभेड़

MUZAFARNAGAR-हाईवे पर गाड़ियों से तेल चुराने वाले शातिरों से मुठभेड़

मुजफ्फरनगर। हाईवे के साथ ही दूसरी अति व्यस्त सड़कों पर खड़े वाहनों को निशाना बनाकर उनका डीजल चोरी करने वाले शातिर चोरों के साथ मंसूरपुर पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। इसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने के कारण घायल हो गये। पुलिस ने दोनों घायलों को दबोचने के साथ ही गिरोह के पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें घायल हुआ इमरान शातिर किस्म का अपराधी होने के साथ ही जनपद मेरठ का हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके खिलाफ 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से सौ लीटर डीजल, कैंटर के साथ ही अन्य सामान और अवैध असलाह बरामद किया है।

सीओ खतौली यतेन्द्र नागर ने बताया कि क्षेत्र में हाईवे पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी की वारदातों को रोकने के लिए एसएसपी अभिषेक सिंह के आदेश पर पुलिस टीम को लगाया गया था। थाना मंसूरपुर के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार के नेतृत्व में गत रात्रि मंसूरपुर पुलिस की जौहरा-मंसूरपुर मार्ग पर बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में 02 बदमाश घायल हो गये, जबकि जंगल से इनके तीन साथियों सहित कुल 05 बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए हाईवे पर सडक किनारे खडी गाडियो में से तेल चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया। घायल अवस्था में गिरफ्तार शातिर बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सीओ ने बताया कि 28 मई को आबिद अब्बास पुत्र रियाज मौहम्मद निवासी ग्राम संधावली द्वारा थाना मंसूरपुर पर तहरीर देकर अवगत कराया गया था कि रात्रि में बैगराजपुर मेडिकल कालेज के पास हाईवे पर लाल रंग के कैंटर सवार अज्ञात चोरों द्वारा वादी के ट्रक से करीब 200 लीटर डीजल चोरी लिया। आबिद अपने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर ढाबे पर भोजन करने के लिए गया था। जब वापस लौटा तो कुछ लोग डीजल चोरी कर भागते हुए दिखाई दिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शातिर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। इसके लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरो को चेक किया गया तथा व सर्विलान्स टीम की सहायता से कैंटर को ट्रैस किया गया। बताया कि गत रात्रि पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि उक्त घटना को कारित करने वाले बदमाश पुनः कोई घटना करने की फिराक में संधावली मार्ग कट के पास आने वाले हैं। सूचना पर थाना मंसूरपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तो एक कैंटर दिखाई दिया, पुलिस टीम को देखकर चालक ने गति तेज कर दी।

पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर कैंटर सवारों द्वारा कैंटर को ग्राम जौहरा की तरफ मोड़ दिया जहाँ पर पंचायत घर की दीवार से टकरा कर कैंटर रुक गया तथा 05 व्यक्ति कैंटर से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की, जिसमें 02 बदमाश घायए हो गए। घायल बदमाशों में इमरान उर्फ शाहनूर पुत्र अबरार निवासी ग्राम जिसोडा थाना मुंडाली जनपद मेरठ और इरफान पुत्र कदीर निवासी ग्राम पटना जनपद हापुड शामिल हैं। घायल शातिर इमरान थाना मुंडाली जनपद मेरठ का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके खिलाफ नोएडा, हापुड़, मेरठ और मुजफ्फरनगर में 30 आपराधिक मुकदमे दर्ज पाये गये हैं। इनमें लूट, चोरी, जानलेवा हमला जैसे संगीन अपराध भी शामिल है। वो 2020 से अपराध में सक्रिय रहा है। इमरान और इरफान के तीन साथियों शानू पुत्र अबरार निवासी ग्राम जिसोडा थाना मुंडाली जनपद मेरठ, फहीम पुत्र अलीहसन निवासी ग्राम टांडा होमत नगर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर और बिलाल पुत्र जुल्फी निवासी ग्राम बहरोडा थाना किठोर जनपद मेरठ को भी मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।

सीओ ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वो सभी रात्रि में हाईवे पर सड़क किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करते हैं तथा अपने साथ लिए कैंटर यूपी14 जीटी1721 में रखे ड्रमों में रख देते हैं तथा बाद में तेल को बेच कर अवैध रूप से लाभ अर्जित करते हैं। वाहनों से तेल चोरी करते समय यदि वाहन चालक उठ जाता है तो अपने साथ लिए अवैध शस्त्रों से उसे डरा-धमका देते हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से आयशर कैंटर, ड्रम में भरा गया चोरी का सौ लीटर डीजल, चोरी करने के उपकरण और अवैध असलाह बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार, उपनिरीक्षक इन्द्रजीत सिंह, हैड कांस्टेबल अनित कुमार, रविन्द्र कुमार, नितिन कुमार, कांस्टेबल सौबीर और विकास कुमार शामिल रहे। 

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »