मुजफ्फरनगर। अपने माता पिता के साथ ईंट भट्टे पर पथेर के रूप में मजदूरी करने वाली युवती का रात के समय अपहरण कर लिया गया। मामले में युवती की मां ने दो आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का मानना है कि प्रकरण प्रेम प्रसंग का हो सकता है। पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है।
थाना भोपा क्षेत्र के गांव करहेडा निवासी विधवा महिला ने पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि वो अपने बच्चों के भरण पोषण के लिए ईंट भट्टे पर ही रहते हुए पथेर के रूप में काम करती है। उसकी बेटी भी यहां पर मजदूरी करती है। यहीं पर कमरा मिला हुआ है, जहां पर वो रहती हैं। महिला ने आरोप लगाया कि बागपत जिले के बडावत गांव निवासी युवक रवित अपने दोस्त राहुल पुत्र इन्द्रपाल निवासी रहकडा थाना भोपा के साथ रात्रि के समय भट्टे पर आया और उसकी लड़की को जबरदस्ती बहला फुसलाकर दोनों अपने साथ ले गये। सुबह जब लड़की नहीं मिली तो तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया था। इसके बाद रवित ने महिला के दामाद मनोज पुत्र इलम सिंह निवासी बाकरनगर, भोपा को फोन किया और बताया कि उनकी लड़की उनके पास है और यदि पुलिस को शिकायत की तो उसकी हत्या कर देंगे। मनोज ने यह बात अपनी सास को बताई। मनोज भी अपनी सास के साथ ही भट्टे पर पथेर का काम करता है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने रवित और राहुल के खिलाफ युवती के अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
घर में सोती महिला से बलात्कार का प्रयास
मुजफ्फरनगर। अपने बच्चों के साथ घर में सो रही महिला के साथ आधी रात घर में घुसे व्यक्ति ने अश्लील हरकतें करते हुए बलात्कार का प्रयास किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तितावी थाना क्षेत्र के गांव नरोत्तमपुर माजरा निवासी एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वो अपने बच्चों के साथ अपने घर में सो रही थी कि गांव निवासी उमेश उर्फ छोटा पुत्र अमरपाल रात्रि करीब डेढ़ बजे उसके घर में घुस आया। उसको अकेला देखकर आरोपी ने महिला का मुंह दबा लिया और कपड़े उतारने शुरू कर दिये। खींचतान में महिला के कपड़े फाड़ दिये और बलात्कार का प्रयास किया। बचाव के लिए महिला ने उसके कब्जे से छूटकर शोर मचाया तो उसकी सास और अन्य ग्रामीण मौके पर आ गये। लोगों को देखकर आरोपी धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।