Home » उत्तर-प्रदेश » PALIKA-बकरीद पर पानी की रहेगी निर्बाध आपूर्ति, नहीं होगा शट डाउन

PALIKA-बकरीद पर पानी की रहेगी निर्बाध आपूर्ति, नहीं होगा शट डाउन

मुजफ्फरनगर। आगामी दिनों में आ रहे त्यौहार और कांवड यात्रा को लेकर नगरपालिका परिषद् के द्वारा अपने तरकश के तीर दुरुस्त करने प्रारम्भ कर दिये गये हैं। चेयरपर्सन ने सभी विभागों को अपने अपने हिस्से की तैयारी अभी से शुरू कर देने के निर्देश दिये गये, अभी तक किये गये कार्यों और तैयारियों की समीक्षा के लिए उन्होंने पालिका कार्यालय में विभागीय मीटिंग लेकर व्यवस्था को परखने का काम किया। उन्होंने पालिका ईओ को सख्ती के साथ सुपरविजन करते हुए समय से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। ईद उल अजहा के तीन दिनों में निर्बाध जलापूर्ति पर जोर देते हुए इस अवधि में शटडाउन रहित आपूर्ति के निर्देश दिये गये हैं। कुर्बानी के पशुओं के अवशेषों का तत्काल नियमानुसार निस्तारण करने के लिए टीमों को लगाने और साफ सफाई तथा पथ प्रकाश की व्यवस्था पर विशेष बल दिया गया।

बता दें कि 17 जून को ईद उल अजहा के त्यौहार और इसके बाद श्रावण मास की कांवड यात्रा की तैयारियों को लेकर दिए गये दिशा निर्देशों पर हुए अमल को परखने के लिए पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने शुक्रवार को टाउनहाल पहुंचकर अपने कार्यालय में विभागीय मीटिंग ली। करीब दो घंटे चली इस समीक्षा मीटिंग में बिन्दुवार तैयारियों को परखा गया। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने प्रमुख रूप से जलकल, पथ प्रकाश और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को ईद उल अजहा के पर्व को लेकर तैयारियों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मस्जिदों के आसपास विशेष रूप से सफाई कराये जाने के साथ ही कली-चूने का छिड़काव कराया जाये। साथ ही स्ट्रीट लाइटों की स्थिति को परख लिया जाये। जहां लाइट खराब हैं या नहीं है, वहां पर लाइट को सही कराया जाये। निर्माण विभाग के अफसरों को भी निरीक्षण करते हुए ईदगाह और बड़ी मस्जिदों के आसपास रिपयेर वर्क की आवश्यकता होने पर कार्य समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये हैं। चेयरपर्सन ने ईद उल अजहा के पर्व के तीनों दिन पानी की निर्बाध आपूर्ति बनाये रखने के लिए जलकल विभाग के एई सुनील कुमार को विशेष निर्देश दिये हैं। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि ईद और कांवड यात्रा की तैयारियों को लेकर जो भी निर्देश दिये गये हैं, उनको समयावधि में पूर्ण करने के लिए सख्ती के साथ हिदायत दी गई है। कहीं पर भी अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। कोई भी कर्मचारी या व्यक्ति खुले में अथवा कूड़ा डलावघरों में पशुओं के अवशेष नहीं डालेगा। उन्होंने मीटिंग में उपस्थित ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह को निर्देशित किया कि वो सभी विभागों का सुपरविजन करते हुए लगातार कार्यों को लेकर समीक्षा करें।

ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत चेयरपर्सन द्वारा सभी विभागों की मीटिंग ली गई थी। इसमें सर्वप्रथम बकरीद के त्यौहार की तैयारियों की समीक्षा की। पशुओं के अवशेष के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। इसमें शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों के लिए 25 कर्मचारी लगाये जा रहे हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल की देखरेख में यह टीम कुर्बानी के बाद पशुओं के अवशेष का निस्तारण करने के लिए काम करेगी। पशु अवशेष के लिए वाहनों का ट्रांसपोर्टेशन के लिए रूट चार्ज तय किया गया, साथ ही सख्त निर्देश दिये गये हैं कि कोई भी वाहन खुले में अवशेष न ले जायें, इसके लिए सभी वाहनों के लिए तिरपाल की व्यवस्था, अवशेष को गडढा खोदकर नमक डालकर निस्तारण करने, इसके लिए दस कुंतल नमक की व्यवस्था की जा रही है। मस्जिदों के आसपास समुचित सफाई व्यवस्था के लिए निर्देश भी दिए गए हैं। ईदगाह के आसपास नमाज के दौरान पानी और सफाई की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। शहरी क्षेत्र में गर्मी को देखते हुए वाटर कूलर को चालू कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है। कांवड को लेकर भी कार्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये हैं। मीटिंग में सभी विभागों के अधिकारी और लिपिक मौजूद रहे।

चेयरपर्सन मीनाक्षी ने दी सौगात, कांवड मार्ग पूरी तरह जगमगाया

मुजफ्फरनगर। अभी तक उधार की लाइट पर निर्भर रहने वाला कांवड मार्ग अब अपनी लाइटों से रोशन हुआ है। कांवड यात्रा से पहले ही नगरपालिका की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने यह शहरवासियों के साथ ही शिवभक्तों को एक बड़ी सौगात देने का काम किया है। कांवड मार्ग पर दूसरे चरण की स्ट्रीट लाइट का काम पूरा होने पर चेयरपर्सन ने इसे जनता को समर्पित किया।

अहिल्याबाई होल्कर चौक से लेकर मदीना चौक तक कच्ची सड़क कांवड मार्ग अब अपनी नियमित लाइटों से रोशन है। श्रावण मास की कांवड यात्रा के दौरान यह मार्ग शिव भक्त कांवडियों के शहर में प्रवेश के लिए मुख्य मार्ग रहता है। इस पर अभी तक स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण नगरपालिका परिषद् को हर साल कांवड यात्रा के दौरान करीब एक पखवाड़े तक किराये की लाइटों का बंदोबस्त करना पड़ता था, लेकिन पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने इसे प्राथमिकता पर लिया और दो चरणों में इस पूरे कांवड मार्ग पर स्ट्रीट लाइटों को लगवाने के साथ ही उधार की लाइट पर इसकी निर्भरता को समाप्त किया। गुरूवार की देर शाम चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कांवड मार्ग कच्ची सड़क पर शेष स्ट्रीट लाइट के कार्य के पूर्ण होने पर उसका लोकार्पण किया। चेयरपर्सन ने बताया कि राज्य वित्त आयोग की धनराशि से अहिल्याबाई होल्कर चौराहे से मदीना चौक तक करीब 87 लाख रुपये की लागत से डिवाईडर पर स्ट्रीट लाइट लगवाई गई हैं। यहां पर कांवड यात्रा में इसका बड़ा लाभ मिलेगा, इसके साथ ही शहरवासियों को भी राहत रहेगी। इस दौरान मुख्य रूप से सभासद आदिल मलिक, रविकांत शर्मा उर्फ काका, अमित पाल, कुसुमलता पाल पत्नी बिजेन्द्र पाल, नवाब जहा पत्नी वाजिद मलिक, मरजुबाना के अलावा पथ प्रकाश लिपिक गोपीचंद वर्मा व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »