Home » उत्तर-प्रदेश » MUZAFFARNAGAR-16 केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा में हुई पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा

MUZAFFARNAGAR-16 केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा में हुई पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा

मुजफ्फरनगर। देश की सबसे बड़ी उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई। यह परीक्षा पांच दिन तक चलेगी। इसके लिए जिले में 16 परीक्षा केन्द्रों को पूरी तरह से छावनी में बदल दिया गया था। यहां पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच सघन चैकिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रवेश मिला। समय से करीब तीन घंटे पहले ही परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों पर पहंुच गये थे। अपने अपने परीक्षा कक्ष की जानकारी लेने के बाद वो पूरी तरह से कतारब( नजर आये। जिले में दो पालियों की परीक्षा में करीब 15 हजार अभ्यर्थी शामिल रहे। एसएसपी अभिषेक सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारियों के द्वारा परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जाता रहा।

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई। पांच दिन तक चलने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर भारी गहमागहमी रही। पहले दिन शुक्रवार को पहली पाली के लिए अभ्यर्थी सुबह 7 बजे ही केंद्रों पर पहुंच गए। जबकि परीक्षा 10 बजे प्रारम्भ होने वाली थी। परीक्षा केन्द्रों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। वहीं, परीक्षार्थियों को लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से कोई भी सामग्री केंद्र में नहीं ले जाने की सलाह दी जा रही है। जिले में सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मेरठ आदि जिलों के साथ ही उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और दिल्ली प्रदेश के अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए पंजीकृत किया गया है। मुजफ्फरनगर में 16 केंद्रों पर पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 तक चली।

शहर के राजकीय इंटर कालेज, चौधरी छोटूराम इंटर कालेज, नगर पालिका कन्या इंटर कालेज, एसडी इंटर कालेज, छोटूराम पीजी कॉलेज, डीएवी इंटर और डीएवी डिग्री कॉलेज सहित सभी 16 परीक्षा केन्द्रों पर बाहर जमा हुए अभ्यर्थी प्रवेश पाने के लिए इंतजार में बैठे रहे। जब प्रवेश के लिए कतारब( होने की घोषणा कर पुलिस फोर्स हरकत में आई तो अभ्यर्थियों में भी भगदड़ सा आलम बन गया था। सुबह 6 बजे से ही केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था और इसी के साथ अभ्यर्थियों के पहुंचने का दौर भी शुरू हो गया था।

अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले बुलाया गया था, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों के द्वारा तीन से साढ़े तीन घंटे पहले ही परीक्षा केन्द्र पर अपनी आदम दर्ज करा ली गई थी। परीक्षा के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेने और नकल आदि रोकने के लिए एसएसपी अभिषेक सिंह के साथ ही तमाम पुलिस अधिकारी और व्यवस्था में लगाये गये सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहे। आठ बजे के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के लिए प्रवेश दिया जाना शुरू कर दिया गया था। साढ़े नौ बजे अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश देना बंद कर दिया गया था। इस दौरान परीक्षा के लिए सघन चैकिंग से गुजरना पड़ा। सभी परीक्षा केंद्रों पर ही स्टोर रूम बनाए गए हैं, जिनमें परीक्षार्थियों ने अपने साथ लाये गये मोबाइल फोन और अन्य सामान को सुरक्षित रखा। पहली पाली में लगभग 7000 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये थे, इनमें से काफी संख्या में परीक्षार्थी नदारद भी रहे।

परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए खोलनी पड़ी बहनों की राखियां

मुजफ्फरनगर। पुलिस की परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से पहले सघन चैकिंग के दौर से गुजरना पड़ा। इसके लिए महिला कांस्टेबल व पुरुष कांस्टेबल द्वारा छात्र-छात्राओं की सघन चैकिंग करने के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी गई। पुलिस द्वारा यह भी चेतावनी दी जाती रही कि परीक्षा देने आए छात्र-छात्राएं केवल तीन ही चीज परीक्षा केंद्र के अंदर ले जा सकते हैं, जिनमें एक आधार कार्ड, पैन और अपना एडमिट कार्ड शामिल हैं। चैकिंग के दौरान युवकों के हाथ में बंधी राखियां, कलावे, ब्रासलेट आदि भी खुलवा दिए गए। नोडल अधिकारी एसपी यातायात कुलदीप सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर नकल को रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही एसटीएफ भी जिले में सक्रिय है।

थ्रीलेयर सुरक्षा के बीच परीक्षा कराई जा रही है। सीसीटीवी दो दिन पहले ही लाइव कर दिए गए हैं। इनकी निगरानी कंट्रोल रूम से की जा रही है। केंद्रों पर अभ्यर्थियों के फोटो आदि मिलान के लिए आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक का प्रयोग किया गया है। आधार की ओटीपी के जरिए जांच की गई। सेक्टर मजिस्ट्रेट ट्रेजरी से प्रश्न-पत्र केंद्र तक लाए। केंद्र व्यवस्थापकों के अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सीओ-इंस्पेक्टर को केंद्रों पर लगाया गया है। ट्रेजरी के स्ट्रांग रूम से लेकर केंद्र पर पेपर का लिफाफा खोले जाने की वीडियोग्राफी कराई गई और यह सारी प्रक्रिया लाइव सीसीटीवी के सामने कराई गई। बताया कि अगर कोई परीक्षा में नकल कराते हुए या नकल करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ उप्र सार्वजनिक परीक्षा ;अनुचित साधनों का निवारणद्ध विधेयक-2024 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। इसमें 10 वर्ष की सजा के साथ एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »