मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में कार्यरत सभी डिप्लोमा इंजीनियर्स की एक बैठक स्थानीय कार्यकारिणी के गठन के लिए आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप्र विकास प्राधिकरण डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के प्रांतीय उपाध्यक्ष ;द्वितीयद्ध इंजी. राजीव कुमार त्यागी ने की तथा उप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के मुजफ्फरनगर के जननपद सचिव इंजी. इंजी. राजेन्द्र कुमार तथा सिंचाई विभाग के अवर अभियंता इंजी. प्रणपाल चुनाव पदाधिकारी के रूप में उपस्थित रहे। उक्त पदाधिकारियांे के मार्ग निर्देशन में उत्तर प्रदेश विकास प्रधिकरण डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की मुजफ्फरनगर शाखा की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चयन किया गया, जिसमें इंजी. अजय कुमार जैन सहायक अभियंता संरक्ष, इंजी. राजीव कोहली अवर अभियंता अध्यक्ष, इंजी. विनय गर्ग अवर अभियंता महासचिव, इंजी. हितेश कुमार गुप्ता अवर अभियंता उपाध्यक्ष, इंजी. अवनीश कुमार गर्ग अवर अभियंता कोषाध्यक्ष, इंजी. इंजी. अमरीश चैहान अवर अभियंता संगठन सचिव, जयकरण सिंह अवर अभियंता प्राचार सचिव चुने गये।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना