मुज़फ्फरनगर। आगामी त्यौहार के मद्दे नजर आबकारी आयुक्त के आदेशों एवं जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर के निर्देशन में आने वाले त्योहारों के परिप्रेक्ष में चल रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत रविवार को जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने रामराज जंगल, जमालपुर जंगल, धारीवाल जंगल एवं शुक्रताल खादर में दबिश की कार्यवाही की साथ ही जनसामान्य को यह भी अवगत कराया की कोई भी व्यक्ति, समुदाय किसी भी प्रकार के मादक पदार्थो एवं अवैध मदिरा के कारोबार में संलिप्त हो तो इसकी सूचना त्वरित आबकारी विभाग के नम्बरो पर प्रेषित करें, जानकारी देने वाले की सूचना गुप्त रखी जायेगी। इसके अतिरिक्त मुखबिर खास को संदिग्ध स्थानों पर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना