Home » उत्तर-प्रदेश » MUZAFFARNAGAR-घर से मंदिर और गौशाला तक गोवर्धन की गूंज

MUZAFFARNAGAR-घर से मंदिर और गौशाला तक गोवर्धन की गूंज

मुजफ्फरनगर। पंच महोत्सव दीपावली पर्व के चौथे दिन धनतेरस और दीपावली के उपंरात शनिवार को जनपद में आस्था एवं भक्ति भाव के साथ गोवर्धन पर्व मनाया गया। इस दौरान घर, मंदिर और गोशालाओं में भगवान गोवर्धन की पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी नजर आई। गोशालाओं पर मेलों का आयोजन किया गया, तो वहीं घरों में लोगों ने गोबर के कूट बनाकर पूजन किया और शहर से गांव देहात तक मंदिरों एवं गौशालाओं तथा रामलीला कमेटियों के द्वारा अन्नकूट बांटा गया। जहां हजारों लोगों ने भक्ति भावना और आस्था पूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।

पंचमहोत्सव दीपावली के अवसर पर शनिवार को जिलेभर में गोवर्धन पर्व धूमधाम और धार्मिक परम्पराओं के अनुसार मनाया गया। इस दौरान घरों में गोबर के कूट बनाकर उनकी पूजा अर्चना हुई। मंदिरों में अन्नकूट के प्रसाद का वितरण हुआ। बड़ी संख्या में भक्तों के द्वारा अन्नकूट के प्रसाद को ग्रहण किया। घरों में गोबर से भगवान गोवर्धन की प्रतिमाएं बनाई गई। प्रतिमा के समक्ष शस्त्र-शास्त्र, गन्ना, किसानों ने अपने कृषि यंत्र रखकर पूजा की। इससे पूर्व दिन में मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण समेत इन्द्र, वरुण, अग्नि आदि देवताओं की पूजा अर्चना हुई। भगवान को भोग लगाने के बाद प्रसाद का वितरण हुआ। मंदिरों में अन्नकूट के कार्यक्रम हुए। अन्नकूट के रूप में कढ़ी चावल, मिश्रित सब्जियां, पूरी आदि बनाकर उनका वितरण हुआ।

शहर के हृदय स्थल शिव चौक के अलावा नई मंडी, पटेलनगर, मौहल्ला रेशू विहार, लक्ष्मण विहार, एसडी न्यू मार्केट स्थित शिव मंदिर, नवीन मंडी स्थल स्थित शिव मंदिर, भरतिया कालोनी स्थित माता राजरानी मंदिर, गणेश धाम मंदिर, बालाजी धाम मंदिर, आदर्श कालोनी स्थित मंदिर, डल्लू देवता मंदिर समेत, ब्रह्मपुरी, कृष्णापुरी, गांधीनगर स्थित हनुमान दक्षिणामुखी मंदिर, श्यामाश्याम मंदिर, गांधी कालोनी स्थित गोलोक धाम मंदिर समेत शहर के अधिकांश मंदिरों में अन्नकूट के प्रसाद का वितरण हुआ। बड़ी संख्या में यहां पर उमड़े भक्तों ने पंक्तियों में बैठकर प्रसाद को ग्रहण किया तथा हजारों भक्तजन यहां प्रसाद अपने घरों के लिए भी लेकर गये। शहर की नई मंडी गोशाला में मेला लगा। विधि-विधान से पूजन किया गया। नई मंडी गोशाला में 31 फुट का गोवर्धन बनाया गया, जो आकर्षण का केंद्र रहा।

नई मंडी गोशाला में गोवर्धन मेले का आयोजन हुआ। मेला देखने के लिए लोगों की भीड़ रही। पंडितों ने पूजन कराया। कार्यक्रम में गौरव स्वरूप, भीम सेन कंसल, संजय मित्तल, विनय गोयल, हरिशंकर मूंधडा, श्याम सिंह सैनी मौजूद रहे। विश्वकर्मा मंदिर धर्मशाला में विश्वकर्मा समाज मंदिर सभा ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर यज्ञ हवन कर औजारों की पूजा करके अन्नकूट प्रसाद का वितरण किया। यज्ञ पुरोहित पंडित अरविंद धीमान व यज्ञमान राजीव धीमान रहे। यज्ञ में मुख्य रूप से आहुति देने वाले जगदीश पांचाल, मुकेश धीमान, देशपाल पंचाल, ओमप्रकाश धीमान, योगेंद्र धीमान, मास्टर ओम सिंह धीमान, वेद प्रकाश धीमान, लोकेश पांचाल, गोपाल पांचाल, मनोज धीमान, सुनील धीमान, महावीर पांचाल मौजूद रहे।

सनातन धर्म सभा में अन्नकूट का पर्व धार्मिक विधि विधान से आयोजित किया गया। अध्यक्ष दीपक मित्तल के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। चरथावल मोड स्थित शनिधाम के प्रांगण में तथा शामली रोड स्थित सत्संग भवन में गोवर्धन भगवान की पूजा अर्चना के बाद विशाल भंडारों का आयोजन हुआ। पटेलनगर स्थित श्री राधा गोविंद मंदिर में गोवर्धन पूजा व अन्नकूट का उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। मनीष चौधरी, केपी चौधरी, विकल्प जैन ने गोवर्धन की पूजा अर्चना व आरती करके कार्यक्रम को आरंभ किया। अमित तिवारी, शुभम गोयल, नरेश गोयल, अनुराग गोयल, मनीष सिंघल, प्रदीप गुप्ता, चिराग महेश्वरी, राकेश रस्तोगी, संजय शर्मा अभिनव गोयल, अंशुल शर्मा, नमन गोयल आदि मौजूद रहे।

रामलीला भवन पटेलनगर में अन्नकूट वितरण में उमड़े भक्त

मुजफ्फरनगर। दीपावली पर्व के दौरान गोवर्धन पूजन और अन्नकूट वितरण की पूरे जिले में धूम रही। इस अवसर पर शहर में जगह जगह लोगों ने अन्नकूट का आयोजन किया। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन ने कमेटी के अन्य पदाधिकारियों के साथ अन्नकूट वितरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अनिल ऐरन ने कहा कि विद्वानों का मानना है कि अन्नकूट जैसे कार्यक्रम जात-पात, छोटा-बड़ा, ऊंच-नीच, छूआछूत का भेदभाव मिटाते हैं। ऐसे कार्यक्रमों से आपसी प्यार मोहब्बत, भाईचारा, शांति, एकता को बढ़ावा मिलता है। आज हमने कमेटी की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति रामलीला भवन पर अन्नकूट का आयोजन किया, इसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस दौरान श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के मुख्य प्रबंघक अनिल ऐरन के अलावा कार्यक्रम संयोजक सभासद विकल्प जैन, अध्यक्ष गोपाल चौघरी, महामंत्री सुरेंद्र मंगल, मंत्री जितेंद्र कुच्छल, उपाघ्यक्ष प्रमोद गुप्ता, मुख्य निर्देशक पंकज शर्मा, निर्देशक अमित शर्मा, गोविंद शर्मा, नारायण ऐरन व जितेन्द्र नामदेव के अलावा ज्योति ऐरन, मीना ऐरन, जितेंद्र नामदेव, विनय गुप्ता टिंकू, पीयूष शर्मा, राकेश मित्तल, अंशुल गुप्ता, विपुल मोहन, अज्जू जैन, आकाश गोयल, गौरव मित्तल, प्रदीप बॉबी, अमर चौधरी, दीपक लाला, भगवती, जितेन्द्र उपाध्याय, मिन्टू गिरी, यश चौधरी, भूरा डांसर, दीपक डांसर, यश चौधरी और सोनू सिंह सहित सभी कलाकार और सहयोगी मौजूद रहे।

भरतिया कालोनी स्थित श्री बाला जी धाम और श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर में भी गोवर्धन पर्व पर अन्नकूट भण्डारा हुआ, इसमें हजारों भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। यहां पर मुख्य रूप से भीम सैन कंसल, हरि शंकर तायल, नितिन संगल, रजत राठी, जेपी गोयल, विभोर तायल, रजत गोयल आदि मौजूद रहे। श्री रामलीला भवन नई मंडी में भी अन्नकूट प्रसाद वितरण में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल, अशोक गर्ग, विदित गुप्ता, अभिषेक कुच्छल, महेश चौहान, बृजगोपाल छारिया आदि मौजूद रहे। 

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »