Home » उत्तर-प्रदेश » कंपनी बाग में गंदगी देखकर भड़की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप

कंपनी बाग में गंदगी देखकर भड़की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की ऐतिहासिक धरोहर कंपनी बाग (कमला नेहरू वाटिका) का सोमवार की सुबह चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। वहां पर गन्दगी और सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाओं की दयनीय हालत देखकर जमकर नाराजगी जताई। कंपनी बाग के शौचालय में विकलांगों के लिए बनवाये गये रैम्प की निर्माण सामग्री की गुणवत्ता बेहद खराब पाये जाने पर उन्होंने ठेकेदार से जवाब तलब किया और सभी रैम्प की जांच के आदेश दिये। साथ ही कम्पनी बाग का रख-रखाव घरेलू गार्डन की भांति करते हुए एक सप्ताह में साफ सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश वाटिका प्रभारी को दिए गए। यहां मालियों की उपस्थिति चैक करने पर दो माली नदारद पाये गये, उनका रविवार का अवकाश भी निरस्त किया गया।

एक सप्ताह में कंपनी बाग को स्वच्छ बनाने पर दिया जोर

नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को पिछले काफी दिनों से कम्पनी बाग में सफाई के अभाव और अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत मिल रही थी। इसी को लेकर सोमवार को सुबह ही चेयरपर्सन पालिका के अधिकारियों और सभासदों के साथ कम्पनी बाग का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची। उन्होंने करीब दो घंटे तक पूरे कम्पनी बाग का भ्रमण करते हुए वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां पर सफाई कर्मचारियों और मालियों की उपस्थिति चैक करने के लिए परेड कराई। दस अस्थाई मालियों में से आठ उपस्थित मिले। जबकि पांच नियमित माली भी मौजूद थे। नदारद कर्मचारियों के लिए चेतावनी दी गई। बताया गया कि माली अपनी मर्जी से रविवार को साप्ताहिक अवकाश रखते हैं, जिस पर नाराजगी प्रकट करते हुए उन्होंने इस अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी।

यहां पर सफाई का अभाव और बाग बगीचे में पौधों की दयनीय हालत देखकर वो जमकर भड़की और वाटिका प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार पर भड़की। उन्होंने निर्देश दिये कि एक सप्ताह के भीतर कम्पनी बाग की सफाई सफाई और पेड़ पौधों की देखरेख में सुधार किया जाये। कम्पनी बाग को उसी प्रकार से विकसित और स्वच्छ बनाया जाये, जैसा कि घेरलू गार्डन को रखा जाता है। यहां पर बने शौचालय में विकलांगों के लिए रैम्प का निर्माण कराया गया, चेयरपर्सन द्वारा इसकी गुणवत्ता को परखा गया तो निर्माण सामग्री बेहद निम्न पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए ठेकेदार से जवाब तलब करने के निर्देश देते हुए इसका पुनः मानकों के अनुसार निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये। कम्पनी बाग के पिछले हिस्से में कालोनी की ओर से खिड़ी खोलकर गोबर और अन्य गन्दगी डाले जाने पर उन्होंने वहां के परिवारों को भी चेतावनी दी और यह खिड़की बंद कराने के निर्देश दिये। साथ ही कम्पनी बाग में खड़े सैंकड़ों हाथ रेहडे और अन्य वाहनों का वितरण न होने पर भी चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने तत्काल प्रभाव से उनका वितरण कराने के निर्देश दिये। साथ ही कम्पनी बाग के बाउंड्री वॉल का जल्द निर्माण कराये जाने के लिए भी कहा गया है।

मोर्निंग वॉकर्स से भी चेयरपर्सन ने की चर्चा, कहा-वो करेंगी नियमित निगरानी

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि आज कम्पनी बाग में व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया गया, वहां गन्दगी पाई गई। साथ ही वाहनों का वितरण नहीं होने पर भी एनएसए को तत्काल ही उनका वितरण कर वार्डों में लगाने के लिए कहा गया है। वहां पर निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होंगे। कहा कि कम्पनी बाग का सुधार उनकी प्राथमिकता है और एक सप्ताह में वहां पर साफ सफाई कर स्वच्छता के लिए निर्देशित किया गया है। वो एक सप्ताह बाद फिर से निरीक्षण करेंगी। इसकी नियमित रूप से निगरानी की जायेगी ताकि सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ और सुचारू बनाया जा सके। इस दौरान चेयरपर्सन ने कम्पनी बाग में मोर्निंग वॉकर्स से भी चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और भरोसा दिलाया कि एक माह में कम्पनी बाग का कायाकल्प नजर आयेगा। उन्होंने लोगों से भी कम्पनी बाग के साथ ही अपने शहर को स्वच्छ बनाने में सकारात्मक योगदान के लिए प्रेरित किया।

जल्द बनेगी बाउंड्री वॉल, 170 फैंसी लाइटों से जगमग होगा कम्पनी बाग

अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि सोमवार को निरीक्षण के दौरान कम्पनी बाग में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने लाइट, रोड और बाउंड्री के साथ ही सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए। कम्पनी बाग में पथ प्रकाश और सौन्दर्यकरण के लिए 170 फैंसी लाइट लगाने का कार्य होना है। साथ ही 40 लाख रुपये की लागत से बाउंड्री वॉल कराई जानी है। एक नया शौचालय निर्माण भी यहां कराया जा रहा है। नगरोदय योजना में भी काफी काम होने हैं, इन सभी को लेकर निर्देशित किया गया है। वहीं शौचालय के रैम्प की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए उनसे जवाब तलब किया जा रहा है। साथ ही रैम्प का दोबारा निर्माण कराया जायेगा। निरीक्षण के दौरान सभासद मनोज वर्मा, प्रशांत कुमार, मोहित मलिक, राजीव शर्मा, सभासद पति विकल्प जैन, ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह, जेई निर्माण कपिल कुमार, एनएसए डॉ. अतुल कुमार, तनवीर आलम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

सफाई कर्मियों को वितरित होंगे 324 हाथ रेहडे

मुजफ्फरनगर। शहरी सफाई व्यवस्था के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत खरीदे गये हाथ रेहडों का वितरण नहीं हो पाने पर चेरयपर्सन मीनाक्षी स्वरूप की नाराजगी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दो दिनों में इन हाथ रेहडों को वार्डों में लगे सफाई के हाथ तक पहुंचाने की तैयारी कर ली है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार ने बताया कि कम्पनी बाग में 324 हाथ रेहडों का वितरण आज से ही शुरू कर दिया गया है। प्रत्येक वार्ड में सफाई नायकों को आवश्यकता के अनुसार हाथ रेहडे प्राप्त करने के लिए निर्देश जारी कर दिये गये हैं। इसके साथ ही मंगलवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के हाथों चार डम्फर और दो जेसीबी मशीनों को भी शहर में सफाई कार्य के लिए उतार दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में कम्पनी बाग को संवारने का काम किया जायेगा। इसके लिए शाम की शिफ्ट में वहां पर सफाई व्यवस्था की रूपरेखा बनाई गई है। 

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »