Home » उत्तर-प्रदेश » 91 करोड़ से बना एसटीपी काली के स्वरूप को कर रहा दूषित

91 करोड़ से बना एसटीपी काली के स्वरूप को कर रहा दूषित

मुजफ्फरनगर। नमामि गंगे योजना में काली नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने की मुहिम के लिए 91 करोड़ रुपये के खर्च पर बनाया गया एसटीपी केवल सफेद हाथी ही बना हुआ है। यह प्लांट जल शोधन के उद्देश्य को पूरा न कर शो पीस बनकर व्यवस्था का मंुह चिढ़ा रहा है। इसका खुलासा उस समय हुआ, जबकि खुद जिलाधिकारी एसटीपी के संचालन और इसके तहत हो रहे जल शोधन की हकीकत को जानने के लिए अफसरों को साथ लेकर फील्ड में उतरे। प्लांट पर पहुंचकर गहन निरीक्षण हुआ तो पता चला कि एसटीपी मात्र 14 प्रतिशत क्षमता से ही काम कर रहा है और शहर के दो नालों को सीवेज सीधा काली नदी में जा रहा है। इससे नाराज डीएम ने कार्यदायी संस्था यूपी जल निगम के एक्सईएन और ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। साथ ही शोधित जल को भी सीधे काली नदी में न छोड़ते हुए सिंचाई में प्रयोग करने पर जोर दिया।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने गुरूवार को शहर के किदवईनगर में 91 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित 32.5 एमएलडी क्षमता के एस.बी.आर. तकनीक पर आधारित नवीन एसटीपी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद, यूपी जल निगम एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी उपस्थित रहे। वर्तमान में इस एसटीपी का संचालन यूपी जल निगम द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एसटीपी की इकाईयां मात्र आंशिक रूप से संचालित पायी गयी।

एसटीपी से नहीं जुड़ पाये दो बड़े सीवेज ड्रेन

निरीक्षण को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि एसटीपी में शहर के 04 प्रमुख नालों में जनित सीवेज का शुद्धिकरण किया जाना प्रस्तावित है, परन्तु वर्तमान में मात्र 02 नालों को ही एसटीपी से जोड़ा गया है, जिससे वर्तमान में एसटीपी में सीवेज का कुल फ्लो 4.5 एमएलडी ही शुद्धिकृत किया जा रहा है, शेष 28 एमएलडी का फ्लो शेष 02 नालों के माध्यम से एसटीपी में शुद्धिकृत किया जाना है, परन्तु दोनों ड्रेन, जिनमें खादरवाला ड्रेन एवं कृष्णापुरी ड्रेन शामिल हैं, एसटीपी से टैप नहीं की गयी है।

इसके चलते वर्तमान में एसटीपी मात्र 14 प्रतिशत क्षमता पर ही संचालित किया जा रहा है, जिस कारण एसटीपी की समस्त इकाईयां भी पूर्णरूपेण स्थिर नहीं हो पायी हैं। एसटीपी में सीवेज के शुद्धिकरण के उपरान्त आंशिक रूप से शुद्धिकृत सीवेज/अशुद्धिकृत सीवेज नाले के माध्यम से काली नदी पश्चिमी में निस्तारित हो रहा है, जो कि जल प्रदूषण अधिनियम का उल्लंघन है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निस्तारित किये जा रहे जल का नमूना भी एकत्रित किया गया, जिसको प्रयोगशाला में जमा कराया गया है।

जून 2023 तक किया जाना था शत प्रतिशत संचालन

उन्होंने बताया कि जल निगम द्वारा दिये गये प्रस्ताव के अनुसार इस एसटीपी का निर्माण एवं शत प्रतिशत संचालन जून 2023 तक किया जाना था, परन्तु वर्तमान तक भी एसटीपी को पूर्ण रूप से संचालित नहीं किया गया है। यहां पर मिली इन खामियों को ले कर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए जल निगम के अधिकारियों को तत्काल पाई गई कमियों का निराकरण किये जाने तथा एसटीपी के सतत् संचालन हेतु निर्देश दिये गये तथा यूपी जल निगम के एक्सईएन संजय कटियार एवं सम्बन्धित ठेकेदार से इसके लिए स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

यहां डीएम द्वारा एसटीपी के संचालन हेतु अधिकृत एजेन्सी को यह भी निर्देश दिये गये कि एसटीपी से शुद्धिकृत हो रहे सीवेज को नदी में निस्तारित न करते हुए विभिन्न प्रक्रियाओं जैसे टैंकर द्वारा डस्ट सप्रेशन हेतु वाटर स्प्रिंकलिंग, सिंचाई, निर्माण परियोजनाओं में उपयोग आदि में ही प्रयोग किया जाये एवं मात्र आवश्यकता पड़ने पर ही नदी में निस्तारित किया जाये। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह, एक्सईएन जल निगम संजय कटियार, पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह के अलावा सम्बंधित विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

लीगेसी वेस्ट को लेकर भी डीएम ने ली जानकारी

एसटीपी के निरीक्षण के साथ ही जिलाधिकारी उमेश मिश्र द्वारा एसटीपी के आसपास पालिका के एटूजेड प्लांट पर लीगेसी वेस्ट और गन्दगी को लेकर पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह को निर्देशित किया गया। वहीं प्लांट तक पीडब्ल्यूडी द्वारा तैयार की जा रही सड़क का भी निरीक्षण करते हुए उसकी गुणवत्ता को परखने का काम किया। ईओ ने डीएम को बताया कि लीगेसी वेस्ट का निस्तारण करने के लिए पालिका स्तर पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सड़क निर्माण का इंतजार है।

डीएम ने जांच के लिए बनाई तीन सदस्यीय समिति

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने गुरूवार को एसटीपी का संचालन करते हुए यहां पाई गई खामियों को लेकर जांच भी बैठा दी है। उनके द्वारा तीन सदस्यीय जांच समिति से सभी बिन्दुओं पर जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। ज्ञात रहे कि विगत दिवस सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों के साथ वीसी करते हुए खासतौर पर नमामि गंगे योजना में चल रहे प्रोजेक्ट और नदियों के शुद्धिकरण पर जोर दिया था। इसके लिए उन्होंने खुद जिलाधिकारियों को फील्ड में उतरकर निरीक्षण करते हुए परियोजनाओं को परखने पर जोर दिया था। इसी कड़ी में गुरूवार को डीएम उमेश मिश्र ने एसटीपी का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि एसटीपी पूरी क्षमता के साथ संचालित नहीं पाया गया है, इसके साथ ही अनेक खामियां मिली हैं। जल भी शोधित नहीं मिला। सैम्पलिंग कराई गई है। ऐसे में एसटीपी के निर्माण से संचालन तक सभी बिन्दुओं पर जांच करने के लिए एक कमेटी बनाई है। इसमें सिटी मजिस्ट्रेट को जांच सौंपी है, उनके साथ पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह और पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह भी शामिल हैं। रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी। 

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »