अलीगढ़। बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर स्टील फैक्टरी के कर्मचारियों से लाखों रुपये लूटे। कर्मचारी फैक्टरी से कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इगलास कोतवाली के गांव नगला जार स्थित लक्ष्मी स्टील फैकटन्न्ी के कर्मचारी सुशील पाठक व भोला आज सुबह 10 बजे बैंक में कैश जमा करने जा रहे थे। दो लुटेरे बुलट बाइक पर आए, रास्ते में कर्मचारियों को रोक लिया। बदमाश तमंचा दिखाकर कर्मचारियों से लाखों रुपये लूट कर नौ दो ग्यारह हो गए। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि फैक्टरी के स्वामी का पहले बर्खास्त सिपाही के गैंग ने अपहरण भी किया था। बदमाश पहले फैक्टरी से बाहर माल लेकर जाते हुए एक टन्न्क को भी लूट चुके हैं।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना